LIVE TVअपराधब्रेकिंग न्यूज़
दो हजार रूपए का इनामी बदमाश गिरफ्तार

संवाददाता मुकेश कुमार भिवाड़ी अलवर राजस्थान
भिवाड़ी डीएसटी टीम भिवाड़ी द्वारा दो हजार रूपए का इनामी बदमाश मुन्ना को गिरफ्तार किया गया। भिवाड़ी डीएसटी टीम प्रभारी मुकेश कुमार ने बताया कि हैड कानि मनदीप ने सूचना दी की महिला थाना भिवाडी से दो हजार रुपये का ईनामी आरोपी मुन्ना अपने गांव से कही पर जा रहा है आदि सूचना पर डीएसटी टीम ने आरोपी मुन्ना पुत्र जुहरु जाति मेव उम्र 23 साल निवासी कहरानी थाना भिवाडी फेज तृतीय जिला भिवाडी को कहरानी से गिरफ़्तार किया और अग्रिम कार्यवाही हेतु महिला थाना भिवाडी को सुपुर्द किया गया।
पुलिस की गिरफ़्त में मुलज़िम