LIVE TVअपराधब्रेकिंग न्यूज़

*सरकारी अस्पताल में हुई दो नर्स सिस्टर के बैग चोरी*

 

Basti Time News 24

जिला ब्यूरो चीफ रिपोर्टर हीरालाल गढ़वाल

 

*नर्मदापुरम बनखेड़ी*

 

नर्मदापुरम/ बनखेड़ी के सरकारी अस्पताल मैं हुई चोरी दो दोनों सिस्टर के हुए बैग चोरी दोपहर के समय लगभग 2:00 बजे चोर ने चोरी को अंजाम दिया नर्स ड्यूटी स्टाफ रूम से करीब एक घंटा घूमता रहा मौका देखते ही चोर ने हाथ सफाया कर दिया बैग में कुछ डॉक्यूमेंट फाइल रखी हुई थी नर्स सिस्टर मैडम का कहना है कि हम डिलीवरी करने में लगे हुए थे हमने आकर देखा हमारा बैग नहीं है जब हमने इधर उधर देखा तब भी बैग नहीं मिला तब हमने स्टाफ से जानकारी लिए तो उन्होंने भी यही कहा कि हम को नहीं मालूम तभी एक पेशेंट सामने से आया हमने उससे जानकारी लिए तो उसने बताया कि एक लड़का बाहर मोटरसाइकिल से बैग लेकर गया है जो कि पीले कलर का शर्ट नीले कलर का जींस पहने हुए हैं पेसेंट के अनुसार बताए हुए जब हमने सीसीटीवी फुटेज चेक कीजिए तो हमने पाया कि जैसा पेशेंट ने बताया ठीक वैसे ही कपड़े पहने हुए था यह घटना पहली नहीं है इससे पहले भी और भी चोरियां हुई है अस्पताल में मगर सरकारी अस्पताल मैं बाहर की तरफ अभी भी कैमरा नहीं लगाया गया है और ना ही अस्पताल में सुरक्षा गार्ड है एक तरफ देखा जाएगी जैसा कि बनखेड़ी में चोरियां बढ़ती जा रही हैं पुलिस प्रशासन हाथ पर हाथ रखे बैठे हुए हैं चोरों को पुलिस प्रशासन का कोई भी डर नहीं

 

Viyasmani Tripathi

Cheif editor Mobile no 9795441508/7905219162

Related Articles

Back to top button