LIVE TVदेशब्रेकिंग न्यूज़राजनीति
ग्राम पंचायत बदरासर में पटवार संघ उपशाखा बीकानेर के नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्रीमान राकेश जी डूडी का स्वागत समारोह का कार्यक्रम रखा गया है

ब्यूरो चीफ राम दयाल भाटी
आज ग्राम पंचायत बदरासर में पटवार संघ उपशाखा बीकानेर के नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्रीमान राकेश जी डूडी का स्वागत समारोह का कार्यक्रम रखा गया है जिसमें सरपंच प्रतिनिधि श्री बजरंग मारु हल्का पटवारी उर्मिला माचरा उपसरपंच प्रतिनिधि उमदाराम सहकारी समिति अध्यक्ष बीरबलराम बदरासरउपाध्यक्ष सज्जन सिंह रामनारायण जाट एवं अन्य गणमान्य ग्रामवासी द्वारा स्वागत किया गया और इसके लिए श्रीमान राकेश जी डूडी ने सभी पंचायत वासियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।।