भ्रष्टाचार में संलिप्त मल्लावां पुलिस कोतवाल धर्मेंद्र प्रताप सिंह निलंबित

हरदोई ब्यूरो चीफ अजय कुमार
ब्रेकिंग हरदोई
हरदोई -2 नवंबर 2022 मल्लावां पुलिस कोतवाली प्रभारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह अभी 40 दिन पूर्व ही मल्लावां का चार्ज मिला था लेकिन आते क्षेत्र में कानून व्यवस्था ध्वस्त हो गई थी गांव-गांव में लड़ाई झगड़े बढ़ गए थे। लेकिन उनकी एफआईआर लिखना तो दूर रहा बल्कि शिकायत करता को डरा-धमका कर इसलिए भगा दिया जाता है ऐसा इशारा उनके राजनैतिक आका का होता था। मल्लावां क्षेत्र कई गांव की सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा करा कर धन वसूली करना, अनुसूचित जाति के पीड़ित दलितों की एफआईआर न लिखना तथा क्षेत्रीय जन प्रतिनिधि के इशारे पर विरोधियों का पुलिसिया उत्पीड़न करना इत्यादि आम शिकायते बराबर पुलिस अधीक्षक हरदोई से लेकर शासन में हो रही थी।फलस्वरूप मल्लावां कोतवाली में हो रहे भ्रष्टाचार एवं आम जनता के लगातार उत्पीड़न के कारण पुलिस छवि धूमिल होने से बचाने के लिए पुलिस अधीक्षक हरदोई श्री राजेश द्विवेदी द्वारा मल्लावां पुलिस कोतवाल धर्मेंद्र प्रताप सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। इस कार्य से क्षेत्र में खुशी की लहर है।
हरदोई ब्यूरो चीफ अजय कुमार