कोतवाली पिहानी में एकता व अखंडता की पुलिसकर्मियों ने ली शपथ
राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर सोमवार को पुलिस पदाधिकारियों और जवानों ने शपथ ली

हरदोई ब्यूरो चीफ अजय कुमार
राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर सोमवार को पुलिस पदाधिकारियों और जवानों ने शपथ ली।
राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर सोमवार को पुलिस पदाधिकारियों और महिला पुरुष सिपाहियों ने शपथ ली। पिहानी कोतवाल बेनी माधव त्रिपाठी ने कोतवाली में जवानों को शपथ दिलाई।शपथ लेते उन्होंने यह दुहराया स्वयं को देश के प्रति समर्पित करूंगा और अपने देशवासियों के बीच यह संदेश फैलाने का भी भरसक प्रयास करूंगा। देश की एकता और अखंडता के प्रति संबंधित हल्का की पुलिस पदाधिकारियों ने जवानों व पदाधिकारियों को यह शपथ दिलाई, जिसे सरदार बल्लभ भाई पटेल की दूरदर्शिता एवं कार्यों द्वारा संभव बनाया जा सका। अपने देश की आंतरिक सुरक्षा सुनिश्चित करने की भी सत्यनिष्ठा से संकल्प लिया । कोतवाल बेनी माधव त्रिपाठी ने कहा कि देश की एकता बनाए रखना हम सभी की जिम्मेवारी है और इस जिम्मेवारी को निभाना हमारा दायित्व है। उन्होंने कहा कि कई विदेशी शक्तियां देश को तोड़ने का षड्यंत्र रच रही है।
लेकिन हमें अपनी एकता का परिचय देते हुए सभी षड्यंत्रो को विफल करते हुए अखंड भारत की रक्षा करनी है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि अनेकता में एकता ही हमारे देश की उपलब्धि है। देश की आंतरिक रक्षा की जिम्मेवारी हम सब पर है और आपसी प्रेम और भाईचारे की जो एकता देखने को मिलती है, उससे गर्व के साथ कहा जा सकता है कि हमारा देश हमारी एकता के कारण सुरक्षित है।