राष्ट्रीय टीबी उन्मूलन कार्यक्रम टीबी हारेगा, गुना जीतेगा।
"टीबी मुक्त हो हमारा परिवार" की सकंल्पना को साकार करता, टीबी परिवार देखभाल माँडल

जिला ब्यूरो – विकास अन्नोटिया
गुना दिनांक 29.10.2022 को जिले के चिहिंत 57 सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारीयों का टीबी परिवार देखभाल माँडल के एक दिवसीय रिफ्रेशर प्रशिक्षण का आयोजन किया गया ।
विगत दिवस गुना जिले के एक होटल में जिले के चिहिन्त 57 सामुदायिक स्वास्थ्य केद्रों के सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारीयों का टीबी मुक्त हो हमारा परिवार, के उद्देश्य से आयोजित प्रशिक्षण का आयोजन किया गया।यह प्रशिक्षण कार्यक्रम श्री वाय एस रघुवंशी जिला टीबी अधिकारी ,श्री बेजू वर्गिस थाँमस डीपीएम , डॉ. एस. जे. बेग डी एच ओ, डां. अरिहंत आर एम ओ के मुख्य आतिथ्य में आयोजित किया गया, कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन कर किया गया । जिसके उपरांत डीटीओ ने सभी को टीबी मुक्त हो गुना करने के लिये किस प्रकार के प्रयासो को करने और उनमें तेजी लाने जरुरत पर चर्चा की ।
डीपीएम सर ने बताया कि हम कैसे आशाओं को प्रोत्साहित कर अधिक से अधिक परिक्षण करवा सकते हे ,चर्चा के दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारीयों की जिज्ञासाओं का समाधान डाँ. अरिहंत ने किया । इसके उपरांत नूरा हेल्थ के प्रशिक्षक श्री विशाल दुबे ने प्रशिक्षण का संचालन करते हुये विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से शिक्षण सामग्री के बेहतर उपयोग ओर प्रर्दशन को लेकर सीएचओ को प्रशिक्षित किया । प्रशिक्षण में श्री विशाल शर्मा डीपीसी, श्री विपिन सक्सेना पीएमडीटी समन्वयक,श्री सतेन्द्र रघुवंशी जिला महावारी विशेषज्ञ, श्री सतेंद्र शर्मा , नूरा हेल्थ से डाँ. भानू ,डाँ. सरीन , डाँ. पराग, जापाईगो से श्री आंनद बैरागी , श्री साँई ,डाँ. बैभव राव पाटील, गोरव शर्मा आदि उपस्थित रहै ।