कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने योजनाओं में लक्ष्य समय पर पूर्ण करने के दिए निर्देश

*जिला ब्यूरो चीफ से रिपोर्टर हीरालाल गढ़वाल*
नर्मदापुरम। शासन की सभी हितग्राही योजनाओं में लक्ष्य समय पर पूर्ण किया जाए। ताकि पात्र व्यक्ति अनावश्यक रूप से परेशान न हो और हितग्राहियों को समय पर लाभ मिल सके। यह निर्देश नर्मदापुरम कलेक्टर नीरज सिंह ने सभी विभागों के अधिकारियों को दिए आदेश बुधवार को कलेक्टर नीरज सिह ने कलेक्ट्रेट कार्यालय में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए विभिन्न योजनाओं की बैठक ली ।कलेक्टर नीरज सिंह ने जनपद एवं निकायवार आयुष्मान कार्ड बनाएं जाने की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने समस्त जनपद सीईओ एवं सीएमओ को तेजी से पात्र हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड बनाएं जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कोई भी पात्र व्यक्ति आयुष्मान कार्ड के लाभ से वंचित न रहें। स्वामित्व योजना की समीक्षा कर कलेक्टर नीरज सिंह ने सभी तहसीलदारों को ग्राउंड ट्रूथिंग कार्य में गति लाने के निर्देश दिए।बैठक में कलेक्टर नीरज सिंह ने धान पंजीयन कार्य की समीक्षा कर तहसीलदारों को दिए निर्देश कि 30 अक्टूबर तक सत्यापन कार्य पूर्ण किया जाएं। कलेक्टर नीरज सिह ने मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान की भी विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने सभी जनपद सीईओ एवं सीएमओ को निर्देशित किया कि कोई भी पात्र व्यक्ति अभियान में योजनाओं के लाभ से ना छूटे यह सुनिश्चित करें।
*इन योजनाओं के लिए बैठक समीक्षा*
कलेक्टर नीरज सिंह ने बैठक में मुख्यमंत्री भू अधिकार योजना, धारणाधिकार योजना, नक्शा सुधार अभियान, मुख्यमंत्री भू अधिकार योजना इत्यादि योजनाओं की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए गए। बैठक में जिला पंचायत सीईओ मनोज सरियाम,अपर कलेक्टर मनोज सिंह ठाकुर सहित सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। विकासखंड स्तरीय अधिकारी वीसी के जरिए बैठक में उपस्थित रहे।