जिलाधिकारी महोदया द्वारा जनपद में संचालित समस्त 13 कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों की कक्षा 7 एवं 8 की टॉपर मेधावी बालिकाओं को आमंत्रण पत्र भेजकर अपने आवास पर भोज हेतु आमंत्रित किया गया

अंकित कुमार
रिपोर्टर
फिरोजाबाद
कार्यक्रम में जिलाधिकारी श्रीमती अपूर्वा दुबे के साथ मुख्य विकास अधिकारी श्री दिव्यांशु पटेल, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट सुश्री नूपुर गोयल, पुलिस अधीक्षक श्री दिनेश त्रिपाठी की गरिमामयी उपस्थिति रही। कार्यक्रम में जिलाधिकारी महोदया द्वारा उपस्थित प्रत्येक बालिका से परिचय एवं शिक्षा सम्बन्धी भविष्य की योजनाओं/कल्पनाओं के सन्दर्भ में विस्तृत वार्ता की। इस सम्बन्ध में अधिकारियों द्वारा बालिकाओं से अनेक प्रश्न किये गये एवं बालिकाओं द्वारा पूछे गये प्रश्नों के संतोषजनक उत्तर दिये गये। अधिकारियों द्वारा उनके भावी करियर के बारे में बताया/जानकारी दी गयी। जिलाधिकारी महोदया द्वारा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि विद्यालयों में एक कार्यक्रम के तहत सभी बालिकाओं को भविष्य की करियर सम्बन्धी सम्भावनाओं एवं उसके लिये आवश्यक शिक्षा/योग्यता के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की जाये। के0जी0बी0बी0 पुरवा की बालिका कु0 आरोही ने संगीत शिक्षा बनने की इच्छा व्यक्त की तथा प्रेरक गीत ‘‘निर्माणों के पावन युग में …………..’’ गाकर सभी को आकर्षित किया। कई बालिकाओं ने अपना भावी करियर सेना व पुलिस में अधिकारी बनने की इच्छा व्यक्त की। इसके अतिरिक्त अनेक बालिकाओं ने पेंटिंग, शिक्षक, आई0ए0एस0, आई0पी0एस0 तथा डॉक्टर बनने की इच्छा व्यक्त की। बालिकाओं के अनुरोध पर जिलाधिकारी महोदया ने सभी कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों में झूले लगवाने हेतु मुख्य विकास अधिकारी को निर्देशित किया। बालिकाओं ने जिलाधिकारी महोदया को आई0आई0टी गांधी नगर गुजरात द्वारा चलाये जा रहे ऑनलाइन विज्ञान क्यूरियासिटी प्रशिक्षण में सिखायी गयी विधि से तैयार इलेक्ट्रिक चरखा, दीपक इत्यादि भेंट किये। कई बालिकाओं ने अपने हाथों से बनायी गयी ग्रीटिंग मॉडल एवं महोदया की स्क्रेच पेंटिंग भेंट की। सभी बालिकाओं ने जिलाधिकारी महोदया की इस नूतन पहल पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया। जिलाधिकारी महोदया द्वारा कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों में अध्ययनरत बालिकाओं की काउंसिलिंग किये जाने एवं बालिकाओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो तथा बालिकाओं को आधारभूत सुविधाओं की पूर्ति हेतु जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया गया।
उक्त कार्यक्रम में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री संजय तिवारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी श्रीमती रेनू यादव, जिला समन्वयक बालिका शिक्षा श्री रामप्रकाश मिश्र, वार्डेन श्रीमती नीलम मिश्रा, श्रीमती सुरभी सिंह एवं लेखाकार श्री राजेन्द्र यादव, श्री अतुल यादव, श्री विजय सिंह एवं अन्य अधिकारी/कर्मचारी आदि उपस्थित रहे