
राम सुदीन
ब्यूरो चीफ
सोनभद्र
भारतीय कोयला खदान मजदूर संघ बीना सोनभद्र उत्तर प्रदेश द्वारा स्वर्गीय दंतो पंत ठेंगड़ी जी के पुण्य तिथि को समरसता दिवस के रूप में मनाया गया इस पावन पर्व को प्राथमिक विद्यालय बरवानी, जमशिला पर बच्चों के साथ मनाते हुए संगठन के विभिन्न पदाधिकारी उपस्थित रहे संगठन मंत्रीअशोक मिश्रा, अध्यक्ष अरुण कुमार दुबे, जिला अध्यक्ष शदानंद उपाध्याय, जिला मंत्री दसाराम यादव, महामंत्री मनोज कुमार सिंह, कार्याध्यक्ष खुशहाल सिंह, अध्यक्ष /सचिव पी.एल. पटेल, अमित यादव ,नारायण गोंड ,अरबिन्द, सहित अन्य पदाधिकारी गण उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में बच्चों को उपहार स्वरूप बिस्कुट काफी मिठाई किताब कॉपी पेंसिल रबड़ इत्यादि का वितरण किया गया एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई सभा की अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं संचालन मनोज कुमार सिंह महामंत्री द्वारा किया गया।