भगवान वाल्मीकि जयंती पर महर्षि वाल्मीकि धर्म समाज कल्याण समिति रजि द्वारा जागरण का किया गया आयोजन
Jagran was organized by Maharishi Valmiki Dharma Samaj Kalyan Samiti, on Lord Valmiki Jayanti

ब्यूरो रिपोर्ट… संध्या सिंह
रूद्रपुर…भगवान वाल्मीकि जयंती पर गांधी कालोनी स्थित वाल्मीकि मंदिर में महर्षि वाल्मीकि धर्म समाज कल्याण समिति रजि द्वारा भगवान बाल्मीकि जी का जागरण आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। इस अवसर पर पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल को कमेटी समस्त पदाधिकारी द्वारा बड़ी फूल माला से स्वागत किया। एवं स्मृति चिन्ह व शॉल उड़ाकर एवं पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता संजय ठुकराल विशिष्ट अतिथि अंकित कुमार हड़ाले, विराट आर्य ,बबलू सागर, उपस्थित रहे।
इस अवसर पर पूर्व विधायक ठुकराल ने कहा कि भगवान वाल्मीकि समाज के लिए प्रेरणास्रोत हैं। उन्होंने श्री राम के जीवन से जुड़ा महाकाव्य लिखकर समाज को एक नई दिशा देने का काम किया। उनके द्वारा रचित रामायण मर्यादित समाज व आत्म संयम , परिवार व समाज निर्माण आदि की शिक्षा देता है। राम चरित्र मानस श्री राम के जीवन का महाकाव्य है। महर्षि वाल्मीकि जी ने सारे संसार के लिए युगों-युगों तक की मानव संस्कृति की स्थापना की है। इस दौरान कमेटी अध्यक्ष बंटी राजोरिया, महामंत्री ज्ञान , उपाध्यक्ष संजय राठौर,शिवा बेनवाल, अंकित कुमार हड़ाले, युवराज, सुरेन्द्र सिलेलान, विनोद मारोठिया,गोलू देवल ,रोहित वाल्मीकि, रंजीत, बंटी कोली आदि लोग उपस्थित थे।