LIVE TVदेशब्रेकिंग न्यूज़शिक्षास्वास्थ्य
टी एस आई कामेश्वर सिंह के नेतृत्व में बड़ेबन पुलिस चौकी ओवरब्रिज के नीचे गांधी वादी विचार रख हुई सघन चेकिंग हेलमेट न पहनने वालो को फूल दे कर समझाया जीवन का मूल्य और बचाव हेतु नियम

बस्ती -आपको बताते चले आज दिनांक 02 अक्टूबर को बड़ेबन ओवर ब्रिज के नीचे टी एस आई कामेश्वर सिंह अपनी टीम के साथ वाहन चेकिंग अभियान चला कर लोगो को हेलमेट लगा कर ही घर से निकलने की सलाह दी एवम चार पहिया वाहनों के चालको को सीट बेल्ट लगाने के फायदे भी बताएं।गांधी जी के जयंती पर गांधी विचार रखते हुए हेलमेट न पहनने वालो को फूल देकर समझाया भी एवम उनको ट्रैफिक नियमों के बारे में जानकारी भी दी ।
श्री सिंह ने कहा बाइक चलाते समय हेलमेट जरूर पहने फोन पर बात न करे और अपने लिए और अपने परिवार की खुशी बनाए रखने के लिए नियमों का अनुपालन ठीक ढंग से अवश्य करें।
रिपोर्टर सूर्यांश तिवारी बस्ती