अवैध मदिरा विक्रेताओं पर आबकारी दल की कार्यवाही, 09 आरोपी गिरफ्तार*

*ए.बी.रोड व अन्य स्थानों पर अवैध मदिरा विक्रेताओं पर आबकारी दल की कार्यवाही, 09 आरोपी गिरफ्तार*
खरगोन जिले में अवैध मदिरा के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत *कलेक्टर जिला-खरगोन श्री कुमार पुरुषोत्तम के आदेशानुसार* जिले के वृत्त कसरावद के आबकारी दल द्वारा *श्री बसंत कुमार भीटे, सहायक जिला आबकारी अधिकारी* के नेतृत्व में दिनांक 28/09/22 को रात्रि समय अवैध मदिरा संग्रहण व विक्रय की सूचना पर ए.बी. रोड पर संचालित होटल/ढाबों की सघन तलाशी ली गयी गुरुवार को ग्राम माकड़खेडा,कसरावद, बोराँवा, जावदा व खेड़ीफाटा में दबिश दी गयी । उक्त समस्त कार्यवाही में अवैध मदिरा बरामदगी पर वृत प्रभारी देवराज नगीना,आबकारी उपनिरीक्षक द्वारा 9 प्रकरण दर्ज कर 09 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।
उक्त कार्यवाही में अलग-अलग स्थानों से कुल 40.66 बल्क लीटर देशी विदेशी मदिरा व 08 लीटर हाथभट्टी मदिरा जब्त की गयी । उक्त मदिरा का बाज़ार मूल्य लगभग 21,000/- रुपये है ।
उक्त कार्यवाही में आबकारी आरक्षक शिवनारायण कटारे व सुभाष शर्मा का सराहनीय योगदान रहा।
इमरान खान की रिपोर्ट