अपराधदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्य

लखीमपुर के गिरोह ने की थी चरथी कथिक गांव में चोरी, एक गिरफ्तार मोबाइल फोन की लोकेशन से गोंडा में पकड़ा गया आरोपी

छावनी पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम ने की गिरफ्तारी

लखीमपुर के गिरोह ने की थी चरथी कथिक गांव में चोरी, एक गिरफ्तार मोबाइल फोन की लोकेशन से गोंडा में पकड़ा गया आरोपी

छावनी पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम ने की गिरफ्तारी

विक्रमजोत/छावनी (बस्ती)। छावनी थाने के चरथी कथिक में हुई चोरी की घटनाओं का पुलिस ने बृहस्पतिवार को पर्दाफाश कर दिया। चुराई गई मोबाइल फोन की मदद से पुलिस करीब एक माह बाद चोरों का पता लगाने में कामयाब हुई।

छावनी थाना, एसओजी और सर्विलांस की संयुक्त टीम ने चोरी की मोबाइल फोन के साथ लखीमपुर खीरी जिले के थाना ईसा नगर के दामू बेहड़ चंद्रासा कला निवासी विनोद को गोंडा से गिरफ्तार किया। जबकि सरगना समेत दो फरार हैं। एसओ उमाशंकर तिवारी ने बताया कि 29/30 अगस्त की रात चरथी कथिक व चरथी भट्ट गांव में हुई चोरी की घटना में मोबाइल फोन भी चोरी हुआ था। इनमें से एक मोबाइल कभी-कभी सिम डालकर चलाया जा रहा था। कभी लोकेशन लखीमपुर खीरी, कभी लखनऊ व गोंडा मिल रही थी।

थानाध्यक्ष के अनुसार बुधवार रात उस मोबाइल फोन की लोकेशन सर्विलांस टीम के जरिए गोंडा जिले के नवाबगंज के पास मिली। इसके बाद थाना छावनी व एसओजी प्रभारी रोहित उपाध्याय की टीम नवाबगंज पहुंच गई। लोकेशन ट्रेस कर उस व्यक्ति तक जा पहुंची, जो चोरी की मोबाइल फोन का प्रयोग कर रहा था। पूछताछ में आरोपी की पहचान विनोद के रूप में हुई।

पुलिस के अनुसार विनोद ने बताया कि मोबाइल फोन उसके बड़े भाई ने दिया था, जो कई बार पहले चोरी की घटनाओं में जेल जा चुका है। चोरी की घटना में शामिल जोखे व भारत निवासी दामू बेहड़ चंद्रासा कला थाना ईसानगर जनपद लखीमपुर खीरी का नाम प्रकाश में आया है। चोरी के मुकदमे में फरार शातिर का नाम शामिल करने के साथ ही पुलिस टीम दोनों की तलाश में जुट गई है।

Viyasmani Tripathi

Cheif editor Mobile no 9795441508/7905219162

Related Articles

Back to top button