आवासीय पट्टे हेतु दर्जनों महिलाओं ने किच्छा विधायक बेहड़ को दिया ज्ञापन
8888

ब्यूरो रिपोर्ट… रामपाल सिंह धनगर
किच्छा…वार्ड नंबर 6 सभासद पति जगरूप सिंह गोल्डी के नेतृत्व में दर्जनों महिलाओं समेत वहां के निवासियों ने आवासीय पट्टे हेतु विधायक तिलक राज बेहड को ज्ञापन दिया तथा उनसे आवासीय पट्टे दिलाने की मांग की के द्वारा अवगत कराया गया कि वार्ड नंबर 6 रेलवे कॉलोनी में निवास करते हैं उनके पास कोई आवासीय मकान नहीं है माननीय विधायक जी से अनुरोध किया कि उनको रहने हेतु आवासीय पट्टे उपलब्ध कराने की कृपा करें जिस पर विधायक तिलक राज बेहड ने उप जिलाधिकारी कौस्तुभ मिश्रा से फोन पर वार्ता कर परिवारों की जांच कर पट्टे उपलब्ध कराने हेतु अवश्यक कार्यवाही करने हेतु कहा।
इस मौके पर नगर पालिका अध्यक्ष दर्शन कोली, कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष गुड्डू तिवारी,भूपेंद्र चौधरी, जगरूप सिंह गोल्डी,सुनीता कश्यप,गौरव बेहड ,धर्मेंद्र सिंधी, परमजीत सिंह पम्मी,पार्वती,मंजू, गेंदा देवी,पुष्पा,के चंद्र वती,इंदिरा,मोना,कमलादेवी, राजकुमारी, मनोज,वीरावती, माया, आशा, श्रवण कुमार आकाश,काली देवी,मायावती,आदि लोग उपस्थित रहे।