LIVE TVअपराधब्रेकिंग न्यूज़राज्य

दौंगड़ा पुलिस द्वारा मामला दर्ज ना करने पर उठाया कड़ा कदम, चौकी इंचार्ज को निलम्बित करने का दिया आश्वासन 

ब्यूरो चीफ सतीश कुमार महेंद्रगढ़ हरियाणा

 

नारनौल, 30 मार्च

दौंगड़ा अहीर में 18 मार्च को 11-12 संदिग्ध लड़कों द्वारा बैरावास निवासी विशाल सुपुत्र जयप्रकाश पर कातिलाना हमला की प्राथमिकी 13 दिन बाद भी दर्ज ना करने के मामले में हरियाणा अनु0 जाति एवं पिछड़ा वर्ग महासभा और सर्व अनुसूचित जाति संघर्ष समिति के पदाधिकारी प्रधान बिशन कुमार सैनी की अध्यक्षता में पुलिस अधीक्षक के सम्मुख मिलकर पुलिस सुरक्षा कमेटी की मासिक बैठक में यह मुद्दा उठाया जिस पर तत्परता से कार्रवाई करते हुए पुलिस अधीक्षक द्वारा चौकी इंचार्ज दौंगड़ा अहीर को तत्काल निलंबित करने का आश्वासन दिया।

https://amzn.to/3ZuMXIP

हरियाणा एससी बीसी महासभा के प्रधान बिशन कुमार सैनी ने बताया कि बैरावास निवासी विशाल 18 मार्च को अपनी बहनों को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, दौंगड़ा अहीर में पेपर दिलवाने के लिए उनके साथ गया था और पीड़ित बाहर खाटू श्याम मंदिर के बाहर बैठ गया था उसी समय 11-12 संदिग्ध मूंह पर पट्टी बांधे युवकों द्वारा लाठी व डण्डों से पीड़ित विशाल को घायल कर दिया जो तीन दिन तक महेंद्रगढ़ हस्पताल में उपचाराधीन रहा। मारपीट से पहले बैरावास मिरासी निवासी पारस स्कूल में परीक्षा देने से पूर्व पीड़ित को धमकी दी थी कि ढ़ेड अब देखना तेरे साथ क्या होगा । संदिग्ध लड़कों के साथ पल्ह निवासी संदीप भी साथ था जो मारपीट में शामिल नहीं था, परंतु इन सबको वह पहचानता है। इसके बाद पीड़ित द्वारा अपनी शिकायत पुलिस को दी । इस मामले में सहायक पुलिस अधीक्षक को भी मामले में कार्रवाई करने की गुहार लगाई है, परंतु उच्चाधिकारियों के निर्देश के बाद भी पुलिस द्वारा प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई। सर्व अनु0 जाति संघर्ष समिति के प्रधान चन्दन सिंह जालवान ने दौंगड़ा अहीर पुलिस द्वारा आज तक दोषियों के खिलाफ कार्रवाई ना करने पर रोष जताया, वहीं पुलिस अधीक्षक द्वारा इस मामले में तत्काल कार्रवाई करने पर उनका आभार भी व्यक्त किया।

Satish Kumar

Beauro Chief Mahendragarh Haryana

Satish Kumar

Beauro Chief Mahendragarh Haryana

Related Articles

Back to top button