देवेंद्रनगरदेशब्रेकिंग न्यूज़मध्य प्रदेशशिक्षा

स्वदेशी कला के अंतर्गत छोटे छोटे बच्चों ने बनाए मट्टी के गणेश जी

लोकेशन=देवेंद्रनगर।मध्य प्रदेश पन्ना

रिपोर्टर=रितेश अग्रवाल

*स्वदेशी कला के अंतर्गत छोटे छोटे बच्चों ने बनाए मट्टी के गणेश जी*

मध्यप्रदेश शासन एवं सरस्वती शिक्षा परिषद की योजना के अंतर्गत सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, देवेंद्रनगर में आज दिनांक 25 अगस्त 2025 को विद्यार्थियों द्वारा मिट्टी से गणेश’ प्रतिमाओं का निर्माण किया गया। इस सृजनात्मक गतिविधि में नन्हे कलाकारों ने पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए स्वदेशी कला की उज्ज्वल परंपरा का परिचय दिया।

विद्यालय परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम ने धार्मिक आस्था को एक सूत्र में पिरो दिया। मिट्टी की प्रतिमाएँ बनाते हुए बच्चों ने न केवल प्रकृति के प्रति संवेदनशीलता दिखाई।

*इस अवसर पर संस्था के प्राचार्य पूरन सिंह राजपूत ने कहा कि*

“विद्यालय सदैव विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है।

Sudhir Agrawal

Beauro Chief Panna Madhya Pradesh

Sudhir Agrawal

Beauro Chief Panna Madhya Pradesh

Related Articles

Back to top button