बीकानेरब्रेकिंग न्यूज़राजस्थान

रामपुरा बस्ती में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ नशा मुक्ति जन जागरण कार्यक्रम

बीकानेर से डॉ राम दयाल भाटी

 

रामपुरा बस्ती, 22 08 2025

समाज में व्याप्त नशे की बुरी लत से मुक्ति दिलाने और लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से आज डॉ कन्हैया कछावा के नेतृत्व में रामपुरा बस्ती में नशा मुक्ति जन जागरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बजरंग जाखड़ा और उनकी टीम के अलावा बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक, युवा, महिलाएँ एवं बुजुर्ग स्कूली बच्चे उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के दौरान डॉ कन्हैया ने नशे के दुष्प्रभावों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि नशा परिवार, समाज और राष्ट्र की प्रगति में सबसे बड़ी बाधा है। बजरंग जाखड़ा ने युवाओं से आह्वान किया कि वे नशे से दूर रहकर शिक्षा, संस्कार और राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका निभाएँ।

इस अवसर पर उपस्थित सामाजिक कार्यकर्ताओं व गणमान्य नागरिकों ने भी अपनी बात रखी और संकल्प दिलाया कि बस्ती में नशामुक्त वातावरण बनाने के लिए सभी मिलकर काम करेंगे।

कार्यक्रम के अंत में उपस्थित जनसमूह ने सामूहिक रूप से नशामुक्ति की शपथ ली और सभी ने नारे लगाए ” नशामुक्त हो देश हमारा कार्यक्रम में सोहन जी प्रजापत,लोकेश माली, स्वरूप माहर, सुखदेव गुरिया ,सुनील भोभरिया ,गोलू बोबरवाल ,सुनील माली ,धर्मेंद्र लेखेसर ,महेश लेखेसर आदि ने कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई

Dr Ram Dayal Bhati

Editor Rajasthan Mobile Number 97848 14914

Dr Ram Dayal Bhati

Editor Rajasthan Mobile Number 97848 14914

Related Articles

Back to top button