अपराधबीकानेरब्रेकिंग न्यूज़राजस्थान
स्वंय को मृत बताकर पचास लाख रूपये का बीमा क्लेम दावा करने वाला गिरफ्तार

बीकानेर से डॉ राम दयाल भाटी
पुलिस थाना जेएनवीसी
पुलिस थाना जेएनवीसी को मिली बडी कामयाबी
स्वंय को मृत बताकर पचास लाख रूपये का बीमा क्लेम दावा करने वाला गिरफ्तार
जल्दी धनवान बनने के लिए अपनाया शातिर तरीका
गिरफतार शातिर आरोपी से गहनता से पूछताछ व अनुसंधान जारी
कार्यवाही विवरण: परिवादी श्री सौरभ कुमार लीगल ऑफीसर बंधन लाईफ इन्सोरेंस दवारा पुलिस थाना जेएनवीसी बीकानेर पर एक रिपोर्ट इस आशय की पेश की कि मांगीलाल नाम के एक व्यक्ति ने हमारी इन्सोरेंस कम्पनी का पचास लाख रूपये का टर्म लाईफ इन्सोरेंस रिस्क प्लान लेकर उसकी दो मासिक किश्ते भर कर अपनी मुत्यू होना बताकर हमारी बीमा कम्पनी में अपना बीमा कलेम दावा पेश किया जिसकी जांच से मागीलाल की मुत्यू नहीं होकर उसके जीवित होने का तथ्य पाये जाने पर पुलिस थाना जेएनवीसी बीकानेर पर प्रकरण संख्या 305 / 2024 धारा 417,420,463,465,466,468,471,120 बी भादस में दर्ज कर अनुसंधान आरम्भ किया गया।
प्रकरण दर्ज होने पर जिला पुलिस अधीक्षक बीकानेर श्री कावेन्द्र सिंह सागर आईपीएस के आदेशानुसार श्री सौरभ तिवाडी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर के नेतृव में श्री विशाल जांगीड आईपीएस सहायक पुलिस अधीक्षक वृत सदर बीकानेर के निकट सुपरविजन में श्री सुरेन्द्र पंचार पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना जेएनवीसी बीकानेर के सहयोग से अनुसंधान अधिकारी श्री देवेन्द्र सोनी उपनिरीक्षक दवारा अनुसंधान किया गया।
प्रकरण में आरोपी मांगीलाल दवारा अपने साथियो के साथ मिलकर अपने नाम से बंधन लाईफ इसोरेस कम्पनी से 1221 रूपये मासिक प्रिमीयम के आधार पर 50,00,000 (पचास लाख) रूपये का टर्म लाईफ रिस्क इन्सोरेंस प्लान दिनांक 9 अगस्त 2023 का लिया। उक्त मांगीलाल दवारा बंधन लाईफ इंसोरेस कम्पनी से टर्म लाईफ इंसोरेंस का पचास लाख रूपये का बीमा करवाकर उसकी दो मासिक किश्तो का भुगतान कर उक्त बीमा कम्पनी को धोखे में रखकर अपने साथियो के साथ मिलकर कुटरचित दस्तावेज तैयार कर अपनी मुत्यू दिनांक 10.10.23 होना बताकर अपने साथियो के साथ मिलकर फर्जी तरीके से दांह सस्कार की रसीदे तैयार कर अपने परिचीत के माध्यम से नगर निगम बीकानेर में मुत्यू होने के सम्बंध में फर्जी प्रार्थना पत्र पेश करवाकर मुत्यू प्रमाण पत्र जारी करवाकर उक्त बीमा कम्पनी में अपने दोस्तो के माध्यम से फर्जी दस्तावेज तैयार कर बीमा कलेम दावा का प्रार्थना पत्र पेश करने का अपराध प्रमाणित पाया जाने पर आरोपी मांगीलाल ज्याणी पुत्र इन्द्राज जाट उम्र 29 साल निवासी 19 जीडी पुलिस थाना नई मण्डी घडसाना जिला श्रीगगानगर को गिरफ्तार किया
गया है। उक्त अपराधी के फर्जी दस्तावेज तैयार करने में सहयोग करने वाले अन्य साथियो के सम्बंध में अनुसंधान जारी है।
गिरफ़्तार सुदा मुल्जिमः-
01. मांगीलाल ज्याणी पुत्र इन्द्राज जाट उम्र 29 साल निवासी 19 जीडी पुलिस थाना नई मण्डी घडसाना जिला श्रीगंगानगर
विशेष टीमः-
1. श्री देवेन्द्र सोनी उप निरीक्षक पुलिस थाना जेएनवीसी बीकानेर।
2. श्री झंवरलाल हैड कानि नम्बर 236 पुलिस थाना जेएनवीसी बीकानेर
3. श्री अशोक कानि नम्बर 2034 पुलिस थाना जेएनवीसी बीकानेर