जम्मू कश्मीरदेशपुंछब्रेकिंग न्यूज़

पुंछ में पहाड़ी जनजाति एसटी फोरम का एक दिवसीय अधिवेशन संपन्न

छात्रवृत्ति, भाषा-संस्कृति और जनजातीय कल्याण से जुड़े मुद्दों पर रखी गई आवाज़

संवाददाता अमरजीत सिंह, पुंछ

 

पुंछ, 20 जुलाई: पहाड़ी जनजाति एसटी फोरम जम्मू-कश्मीर द्वारा आज पूंछ स्थित सिफ़र कैफे में एक दिवसीय अधिवेशन का आयोजन किया गया। इस अधिवेशन का उद्देश्य फोरम के प्रतिनिधियों का मनोबल बढ़ाना और जनजातीय समुदाय के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के प्रति जागरूकता फैलाना रहा।

इस अवसर पर फोरम के राज्य समन्वयक विक्रांत शर्मा ने वरिष्ठ कार्यकारी सदस्यों हामिद मलिक, राजेन्द्र शर्मा, शक्ति शर्मा, राजेश मेहता और सदस्य मोबीन आज़म के साथ पूंछ की सिविल सोसायटी के प्रमुख लोगों से मुलाकात कर पहाड़ी जनजाति के सामाजिक, सांस्कृतिक और आर्थिक सशक्तिकरण पर चर्चा की। अधिवेशन के दौरान ब्लॉक स्तर पर कार्यकारिणी का गठन करने पर भी सहमति बनी।

कार्यक्रम के दौरान अधिवक्ता मोहम्मद ज़मान ने पहाड़ी जनजाति के हित में एकजुट होकर कार्य करने का आह्वान किया और आने वाले समय में एक भव्य अधिवेशन आयोजित करने की घोषणा की। साथ ही उन्होंने सरकार से छात्रों की छात्रवृत्ति शीघ्र जारी करने की मांग की।

कार्यक्रम का संचालन अधिवक्ता भानु प्रताप ने किया। अधिवेशन में श्री लोकेश शर्मा, डॉ. नितिन शर्मा और सरदार सुरजन सिंह सहित कई प्रमुख प्रतिनिधियों ने अपने विचार रखे। इस दौरान विक्रांत शर्मा को राज्य समन्वयक बनने पर आयोजकों द्वारा शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।

प्रतिनिधियों ने अधिवेशन में कई महत्वपूर्ण मुद्दे उठाए जैसे—पहाड़ी छात्रों की छात्रवृत्ति में हो रही देरी, जम्मू-कश्मीर के विभिन्न क्षेत्रों में छात्रावासों की संख्या एवं उनकी क्षमता बढ़ाने की मांग, पहाड़ी भाषा, संस्कृति, कला और हस्तशिल्प को बढ़ावा देने की जरूरत, तथा छात्रों और युवाओं के लिए विशेष योजनाएं लाने की आवश्यकता।

प्रतिनिधियों का कहना था कि पहाड़ी जनजाति को अनुसूचित जनजाति (एसटी) का दर्जा मिलने से इस समुदाय के सामाजिक और आर्थिक विकास को नई दिशा मिलेगी।

अधिवेशन में शामिल प्रमुख प्रतिनिधियों में अधिवक्ता मोहम्मद ज़मान, समाजसेवी ताज मीर, अधिवक्ता सुनील शर्मा (अध्यक्ष बार एसोसिएशन पूंछ), इंसानियत एनजीओ की चेयरमैन नीतू शर्मा, सरदार सुरजन सिंह, सेवानिवृत्त सीईओ सुधर्शन शर्मा, समाजसेवी लोकेश शर्मा, नाज़िया, साहिल खजूरिया, मास्टर विनोद गुप्ता, राजिंदर कुमार, अब्दुल हमीद मलिक, हरमीत कौर, अधिवक्ता सलीम शेख, अधिवक्ता नवजोत शर्मा, अजीत शर्मा, अजय शर्मा सहित कई अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Viyasmani Tripathi

Cheif editor Mobile no 9795441508/7905219162

Related Articles

Back to top button