LIVE TVअपराधउत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़लखीमपुर खीरी
खीरी जनपद में चोरी का खुलासा, फरधान पुलिस ने तीन अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

लखीमपुर खीरी से डॉ संजय कुमार पाण्डेय
खीरी, 20 जुलाई 2025 — जनपद खीरी के थाना फरधान पुलिस ने चोरी की बड़ी घटना का सफलतापूर्वक खुलासा करते हुए तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने अभियुक्तों के कब्जे से चोरी की गई 04 ट्यूबलर सोलर बैट्री, 02 सोलर इनवर्टर तथा घटना में प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल भी बरामद की है।
पुलिस अधीक्षक खीरी श्री संकल्प शर्मा के निर्देशन में तथा अपर पुलिस अधीक्षक के निकट पर्यवेक्षण और क्षेत्राधिकारी सदर के कुशल मार्गदर्शन में थाना फरधान पुलिस द्वारा यह कार्रवाई की गई।
थाना फरधान क्षेत्र के ग्राम रौसा निवासी कुलदीप राज ने चोरी की तहरीर दर्ज कराई थी, जिसके आधार पर मुकदमा संख्या 290/25 धारा 331(4)/305ए/317(2) बीएनएस के तहत मामला पंजीकृत किया गया था।
इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पहले एक अभियुक्त रफीक उर्फ गोटी पुत्र नत्था निवासी ग्राम बेलवा को 18 जुलाई को गिरफ्तार कर 02 बैट्री बरामद की थी। आगे की जांच में पुलिस ने आज दो और अभियुक्तों — मुहीब पुत्र असलम निवासी ग्राम कोढैया और कल्लू उर्फ अब्दुल रहमान पुत्र जानी निवासी ग्राम बेलवा — को गिरफ्तार कर शेष चोरी का सामान बरामद कर लिया।
बरामद सामान का विवरण:
04 ट्यूबलर सोलर बैट्री
02 सोलर इनवर्टर
01 पल्सर मोटरसाइकिल
पुलिस टीम में शामिल अधिकारी:
उपनिरीक्षक देवेन्द्र राम
उपनिरीक्षक प्रवीण कुमार
हेड कांस्टेबल अरुण गिरी
कांस्टेबल शिवम शर्मा
हेड कांस्टेबल भूपेन्द्र मौर्य
कांस्टेबल विकास कुमार
कांस्टेबल गुलशन
पुलिस ने सभी अभियुक्तों का चालान तैयार कर न्यायालय में पेश कर दिया है। थाना फरधान पुलिस की इस तत्परता पर पुलिस अधीक्षक ने सराहना व्यक्त की है।