LIVE TVअपराधउत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़लखीमपुर खीरी
खीरी पुलिस को मिली दो बड़ी सफलताएं, कोर्ट ने सुनाई सजा

लखीमपुर खीरी से डॉ संजय कुमार पाण्डेय
लखीमपुर खीरी।
उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार जनपद खीरी पुलिस द्वारा अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे ऑपरेशन कन्विक्शन अभियान के तहत दो मामलों में प्रभावी पैरवी कर दोषियों को सजा दिलाई गई।
🔷 पहला मामला:
थाना पलिया क्षेत्र में वर्ष 2016 में रवि पुत्र रामभजन निवासी मोहल्ला गढ़ी, थाना पुवाया, जिला शाहजहांपुर के पास से अवैध नशीला पदार्थ बरामद हुआ था। इस मामले में पुलिस द्वारा NDPS एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की गई थी।
मा. न्यायालय ASJ-06 खीरी ने आरोपी रवि को 8 माह 1 दिन के सश्रम कारावास और ₹2000 के जुर्माने की सजा सुनाई है।
🔷 दूसरा मामला:
वर्ष 2003 में थाना गोला क्षेत्र में शकील अहमद पुत्र नबी रजा निवासी कस्बा व थाना पूरनपुर, जिला पीलीभीत के पास से अवैध धारदार हथियार बरामद हुआ था। इस पर पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया था।
मा. न्यायालय CJ(SD)FTC(ACJM) खीरी ने आरोपी को जेल में बिताई गई अवधि के कारावास और ₹1500 के जुर्माने की सजा सुनाई है।
पुलिस अधीक्षक खीरी ने कहा कि अपराधियों के खिलाफ इसी तरह की कड़ी कार्यवाही भविष्य में भी जारी रहेगी।