बालोतराब्रेकिंग न्यूज़राजस्थान

कोषाध्यक्ष चयन को लेकर उठे सवाल, निर्वाचन प्रक्रिया पर उठे प्रश्न

ब्यूरो चीफ सन्तोष कुमार गर्ग

 

एक ओर जहां रजनीकांत जी को कोषाध्यक्ष बनाए जाने पर बधाइयों का सिलसिला जारी है वहीं दूसरी ओर इस निर्वाचन प्रक्रिया को लेकर सवाल भी उठने लगे हैं। जानकारी के अनुसार मनोज जी ने प्रेमपूर्वक रजनीकांत जी का सम्मान करते हुए उनके कोषाध्यक्ष बनने की घोषणा की और बताया कि उन्हें निर्वाचन के माध्यम से चयनित किया गया है।

हालांकि, ग्रुप में कुछ सदस्यों ने इस निर्वाचन प्रक्रिया पर सवाल उठाए हैं। लोगों ने मांग की है कि यह स्पष्ट किया जाए कि यह निर्वाचन किसके द्वारा कराया गया, कितने मत प्राप्त हुए और इनके सामने कौन प्रत्याशी थे जिन्हें पराजित किया गया।

इसके साथ ही एक सदस्य द्वारा यह दावा किया गया है कि पूर्व में बृजमोहन जी फतेहपुर, जो रजनीकांत जी के भतीजे बताए जा रहे हैं, को कोषाध्यक्ष बनाया गया था। इसका प्रमाण भी साझा किया गया है जिसमें रजनीकांत जी और मनोज जी के हस्ताक्षर मौजूद हैं।

अब देखना यह होगा कि संगठन इस मुद्दे पर क्या सफाई देता है और चुनाव की पारदर्शिता को लेकर क्या कदम उठाए जाते हैं।

जुड़े रहिए हमारे साथ ताज़ा अपडेट के लिए।

Santosh Kumar Garg

Beauro Chief Balotra Rajasthan

Santosh Kumar Garg

Beauro Chief Balotra Rajasthan

Related Articles

Back to top button