
ब्यूरो चीफ सतीश कुमार की रिपोर्ट
नारनौल नगर परिषद चेयरपर्सन श्रीमती कमलेश सैनी की अध्यक्षता में नगर परिषद के परिसर में आज अधिकारीयों और सफाई शाखा की मीटिंग गई । जिसमे डोर टू डोर की कंपनी और सफाई शाखा की कम्युनिकेशन को और अच्छा किया गया और घर घर कचरा उठाने के दिशा निर्देश दिए । साधनों की कमी को पुरा किया गया । और बाजार में शाम को कचरा उठाने का आदेश दिए । वहीं सफाई की पूरी जोर शोर से कार्य शुरू किया जाए । सभी पार्षद गण ने अपनी सहभागिता समझते हुए अपना पूरा सहयोग दिया और अपने वार्ड का पुरा रूट प्लान देने का आश्वासन दिया । वहीं मौके पर executive engineer Ankit Vashist , कनिष्ठ अभियंता प्रवीन मालिक , एम ई अनिल कुमार , कनिष्ठ अभियंता पवन कुमार , वार्ड पार्षद संजय सैनी , पार्षद प्रतिननिधी गौरव यादव , भास्कर, विनोद सैनी , अनिल यादव , अरुण यादव , सुमेर कांडा , , वार्ड पार्षद अत्तर सिंह , धमेंद्र सैनी , नितिन चौधरी , रविंद्र भांकर , अमित जैन , अजय सिंघल, कपिल यादव , व सम्पूर्ण सफाई शाखा और सुपरवाइजर उपस्थित रहे ।
Subscribe to my channel


