उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़संतकबीर नगर
रतनपुराऔर अलीनगर प्रधान के बहन के शादी में पहुंचे नागा दास जी

ब्यूरो चीफ सचिन कुमार कसौधन
संत कबीर नगर जिले के नाथनगर ब्लाक अंतर्गत बाबा ब्रह्मा कालीन बाबा रघुवर दास के शिष्य नागा दास जी महाराज जिला पंचायत प्रत्याशी वार्ड नंबर 21 कई शादियों में शिरकत करते हुए पहुंचे सकराईचा रतनपुरा और अलीपुर प्रधान के बहन की शादी में उपस्थित होकर वर वधु को आशीर्वाद स्वरूप भेंट प्रदान किया और कई जनप्रतिनिधियों से भी मुलाकात किया उनकी लगन और मेहनत को देखकर लोगों में आशा और विश्वास बना है कि हमारे क्षेत्र में ऐसे समाजसेवी और महंत की अगुवाई यदि हम लोगों को मिलती है तो हमारे क्षेत्र का विकास बहुत ही अच्छे तरीके से होगा इस शादी समारोह में निषाद पार्टी के पदाधिकारी भी उपस्थित रहे और उनके साथ व्यापार मंडल के नेता बबलू अग्रहरि भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे सभी लोगों ने मिलकर पर वधु को आशीर्वाद दिया