
कोटकासिम से जयबीर सिंह की रिपोर्ट
ग्राम मांघा का माजरा में युवा भाइयों द्वारा मंदिर का निर्माण किया जा रहा है फिर भी महाशिवरात्रि पावन त्यौहार धूमधाम से मनाया जा रहा है, प्राचीन काल से प्रसिद्ध मंदिर हैं, यहां पर से बाहर के लोग भी आते हैं दर्शन करने बाबा भोलेनाथ सभी की मुरादे पूरी करते हैं. जो भी आया है खाली हाथ कभी गया नहीं, काफी साल पुराना मंदिर है और काफी सालों से खंडित पड़ा है इसलिए हमारे युवा भाइयों ने यह फैसला लिया कमेटी बनाई जिसमें सभी युवा साथी भाई बहन शामिल है. सभी युवाओं द्वारा फैसला लिया गया कि मंदिर का निर्माण होना चाहिये यह बाबा भोलेनाथ का ही फैसला था फोटो सब उसके सेवक है इतने हम सभी साथियों से सेवा होगी हम तहे दिल से सेवा करेंगे। जो भोलेनाथ के भगत है सभी भक्तों से मैं अनुरोध करता हूं कि अपनी इच्छा अनुसार दान देकर युवा भाइयों का हौसला बढ़ाएं भगवान शिव मंदिर के निर्माण में अपना बहुमूल्य योगदान अवश्य दें।
सभी युवा साथी रविवार (19/02/2023) सुबह 9.30 बजे स्कूल ग्राउंड में आने की कृपा करे, और अपने साथियो को आने के लिए प्रेरित करें |
बाबा महादेव मंदिर के निर्माण में आपके बहुमूल्य योगदान का स्वागत है।
Google Pay / Phone Pe -9799049366 युवा समाजसेवी ( हरिओम) भाई
जयबीर सिंह पत्रकार अध्यक्ष राजस्थान 8107577308
अपना बहुमूल्य योगदान देकर रसीद प्राप्त करें।
“बाबा शिव मंदिर निर्माण ” ग्रुप member’s contribution List
—————————————-
Name/ Phone Amount
1.Bhart Singh 200000/-
2.Lal Kisan 5100/-
3. Ashok 11000/-
4. Manoj 11000/-
5. Bhola 2000/-
6. Ajeet 10000/-
जय बोले नाथ की
बोले भगत युवा कमेटी मांघा का माजरा आप सभी भक्तों का स्वागत करती है।