LIVE TVअपराधदेशधर्मराज्य

नगर परिषद के भ्रष्टाचारियों की बरखास्तगी की मांग तेज

महेंद्रगढ़ से सतीश कुमार की रिपोर्ट 

 

नारनौल 04-02-2023 महता चौक पर पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार वतन बचाओ मंच के क्रांतिकारियों द्वारा नगर परिषद् नारनौल के महाभ्रष्टाचारी कर्मचारी विकास शर्मा बी.आई.+जे.ई., अभियंता अंकित वशिष्ठ, कार्यकारी अधिकारी बरखास्तगी के नारे बुलंद किए गए। इस अवसर पर मंच के अध्यक्ष क्रांतिकारी उमाकांत छक्कड़ ने अपना तीसरा मुण्डन करवाया।

श्री छक्कड़ ने अपने सम्बोधन में कहा कि मुण्डन जब कराया जाता है जब किसी का इन्तकाल या मृत्यु हो जाती है। वतन बचाओ मंच पिछले तीन मास से लगातार पर्चे, प्रैस नोट, वट्सअप, उपायुक्त, एसडीएम व मंत्री जी के संज्ञान में कई बार जन समस्याओं के समाधान की मांग रख चुका है पर दु:ख की बात यह है कि आज तक किसी ने भी इस जनसमस्या की तरफ ध्यान नही दिया। ऐसा लगता है कि इस लूट में सब हिस्सेदार है। इसलिए सरकार प्रशासन, और शहीदों की कुर्बानी मर चुकी है। इसलिए साथियों व भाईयों के बीच पंद्राड़ी हाते निकालकर फिर मुण्डन करवा लेता हूं। ताकि लोगों में चेतना आए, प्रशासन और सरकार की नींद खुले। अब मुण्डन के

कार्यक्रम को तीव्र गति देने के लिए एक बार मुण्डन और एक बार मुण्डन के साथ गधा ग्रास, कुत्ता ग्रास, सांड ग्रास का आयोजन किया जाएगा। क्योंकि इस क्षेत्र में आईएएस, एचसीएस एवं मंत्री होते

भी कोई सुनने, देखने और एक्शन लेने वाला नही है। हम महाभ्रष्ट विकास जे.ई., अंकित वशिष्ठ की पूर्ण बरखास्तगी और कार्यकारी अधिकरी के विरूद्ध उचित कार्यवाही की मांग करते है। इन्ही की वजह से नगर परिषद् नरक परिषद् में बदल चुकी है। इन्होने असली मालिक की जगह किरायेदार, पड़ौसी या चलते व्यक्ति को भी मालिक बना रखा है। जायदाद की पैमाईश व स्थिति दोनों रिर्काड में गलत है, ठीक करवाने जाओगें तो दलालों के द्वारा रूपये लिए जाते हैं ओर

फिर ठीक होता है। डर और सर्विस जाने का इनको बिल्कुल भय नही है क्योंकि वरिष्ठ नेता चाचाजी का कार्य है भ्रष्टों पर कार्यवाही नही होने देना। सबका कार्य व हिस्सा बटा हुआ है। एक प्रोपर्टी के दो हिस्से है तो एक को वैद्य दिखा रखा है और दूसरे को अवैद्य दिखा रखा है। फिर अवैद्य से घूस लेकर वैद्य कर देते है। बेसमैन्ट वाली इमारतों के मालिकों से लाखों रूपये की घूस ले लेते हैं, हाऊस टैक्स किस दर से लेते हैं कोई मापदण्ड नही है। जिस पुराने मौहल्ले में सीवर, सड़क, नालियां बनी 20 वर्ष से भी अधिक का समय हो गया है उसकी आपको एनओसी लेनी है तो जबरन डवलपमैन्ट चार्ज की मोटी राशि भरवा लेते है। विभाग में आने और जाने का कोई निश्चित समय नहीं है। 7 दिसम्बर को मैने सीएम फ्लाईंग की रेड डलवाई थी जिसमे दर्जन से ऊपर कर्मचारी और अधिकारी अनुपस्थित थे। इनके पास लूट की इतनी बड़ी राशि आती है कि यह झूठी एफआईआर उपायुक्त से प्रधानमंत्री तक सामाजिक कार्यों से सम्मानित व्यक्ति के खिलाफ रूपये व राजनैतिक आधार पर दर्ज करवा देते हैं। प्रशासन और सरकार से प्रार्थना है कि इनके खिलाफ उचित कार्यवाही करें।

अगला कार्यक्रम अनाज मंडी में, मुण्डन के बाद ग्रास के साथ होगा। इस अवसर पर सन्नी छक्कड़, हनुस कुमार, अधिवक्ता मनजीत यादव,अधिवक्ता अजय यादव,मुकेश सैन, सरदार तारा सिंह, सरदार प्रताप सिंह, दुष्यंत,प्रताप सिंह मैंढ ,राकेश चौहान ,मोनू जागिड़, संजय सैन, पवार टेलर, ऐस.के.गोयल आदि लोग उपस्थित थे।

 

Viyasmani Tripathi

Cheif editor Mobile no 9795441508/7905219162

Related Articles

Back to top button