भोजावास कनीना में 12वी के 3 छात्र लापता घर पर छोड़े पत्र
लिखा ढूंढने की कोशिश मत करना, परिजनों में हड़कंप, केस दर्ज

ब्यूरो चीफ सतीश कुमार की रिपोर्ट
नारनौल/
अटेली विधानसभा मैं पढ़ने वाले कनीना थाना अंतर्गत गांव भोजावास स्कूल में पढ़ने वाले तीन दोस्त एक साथ लापता हो गए गायब होने से पहले बच्चों ने घर में चिट्ठी भी छोटी है जिसमें लिखा है कि उनको ढूंढने की कोशिश मत करना वही तीन बच्चों के एक साथ लापता होने से परिजनों को भी किसी अनहोनी की चिंता सताने लगी है जिसकी शिकायत करो कि मुझे भूख लगी है जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। भोजावास गांव का दीपांशु, मोड़ी गांव का रोहित और गोमली गांव का
सुधीर भोजावास के राजकीय विद्यालय में प्लस टू में नॉन मेडिकल के विद्यार्थी हैं तीनों विद्यार्थी बुधवार सुबह स्कूल गए थे लेकिन शाम तक वह घर नहीं लौटे उसके बाद परिजनों को उनकी चिंता हुई परिजन बच्चों को ढूंढते हुए स्कूल में पहुंच गए स्कूल में उन्हें कोई सही जवाब नहीं मिला इस पर परिजनों की चिंता ज्यादा बढ़ गई तीनों बच्चों के परिजन जब इकट्ठा हुए तो रोहित व दीपांशु के परिजनों ने बताया कि उन्होंने एक लेटर घर में कापी छोड़ा है जिसमें लिखा है कि ढुंढ ने की कोशिश मत करना । परिजनों ने इसकी शिकायत पुलिस को दी शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है