उत्तर प्रदेशबस्तीब्रेकिंग न्यूज़
बाइक सवार एसआई को तेज रफ्तार डंफर ने मारी ठोकर

*ब्रेकिंग न्यूज बस्ती*
बाइक सवार एसआई को तेज रफ्तार डंफर ने मारी ठोकर।
घटना स्थल पर उपनिरीक्षक की हुई घटना स्थल पर दर्दनाक मौत।
हरि नारायण मिश्रा के मौत की जानकारी मिलते ही घटना स्थल पर पहुंचे पैकोलिया।
घटना के दौरान पुलिस ने मौके पर पहुंचकर गाड़ी और शव को लिया कब्जे मे।
घायल हेड कांस्टेबल राजकुमार दुबे घटना के दौरान हुए घायल।
हेड कांस्टेबल राजकुमार का चल रहा हरैया सीएचसी पर इलाज।
हरैया थाना क्षेत्र के राजकीय आईटीआई थानाखास के सामने की पूरी घटना
संवाददाता अवधेश यादव

Subscribe to my channel

