देशब्रेकिंग न्यूज़भिवाड़ीराजस्थान
रिजर्व पुलिस लाईन भिवाड़ी में पुलिस शहीद दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया
संवादाता दीपक शर्मा भिवाड़ी
कार्यालय जिला पुलिस अधीक्षक, जिला भिवाड़ी
आज दिनांक 21.10.2024 को पुलिस शहीद दिवस के अवसर पर पुलिस अधीक्षक जिला भिवाड़ी ज्येष्ठा मैत्रेयी के नेतृत्व में रिजर्व पुलिस लाईन भिवाड़ी में पुलिस शहीद दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारीगण, कर्मचारी सहित जिले के अन्य सेवानिवृत पुलिस अधिकारी,कर्मचारी व गणमान्य लोग व्यक्ति उपस्थित रहे । पुलिस अधीक्षक भिवाड़ी द्वारा कार्यक्रम की शुरुआत शहीद पुलिसकर्मियों के नाम पठन से की गयी । जिसके बाद शहीदों की स्मृति में पुष्पचक्र अर्पित किए गए। शहीदों की वीरता और बलिदान को नमन करते हुए पुलिस बल द्वारा शोकशस्त्र सलामी दी गई। पुलिस सम्मान गार्ड द्वारा पुलिस शहीदों के शोर्यं व बलिदान की याद में आसमान में तीन राऊड एयर फायर कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी और नमन किया ।कार्यक्रम के अंत में पुलिस अधीक्षक भिवाड़ी सहित अन्य अधीकारियों व कर्मचारियों ने रिजर्व पुलिस लाइन भिवाड़ी में वृक्षारोपण किया।