देशधर्मब्रेकिंग न्यूज़महेंद्रगढ़हरियाणा

हरियाली तीज जैसे त्यौहारों ने हरियाणा की प्राचीन विरासत को अभी तक जिंदा रखा है- रविंद्र सिंह मटरू

रविंद्र मटरू ने नारनौल विधानसभा क्षेत्र में किया पांच दिवसीय हरियाली तीज समारोह का आयोजन

 

नारनौल 4 अगस्त (सतीश कुमार)

 

 हरियाली तीज एवं सिंधारे जैसे प्राचीन हिंदू त्यौहार आज भी हरियाणा एवं राजस्थान की संस्कृति की धरोहर है। तीजों के त्यौहार पर महिलाओं का गांव में पेड़ों पर झूले बनाकर उन पर झूलना और अपने ग्रामीण परिवेश से जुड़े गीतों को गुनगुनाना, सावन के महीने में इतना सुहाना लगता है कि इससे न केवल आपसी भाईचारा बढ़ता है, अपितु लोगों के अंदर प्रेम की भावना भी उत्पन्न होती है।

               *उक्त उद्गार आम आदमी पार्टी के प्रदेश संगठन मंत्री एवं प्रमुख समाजसेवी रविंद्र सिंह मटरू ने शनिवार देर रात श्री धार्मिक रामलीला ट्रस्ट चांदुवाड़ा में आयोजित एक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम में व्यक्त करते हुए कहा कि चीजों के त्योहार पर महिलाएं झूलों पर झूलते हुए ऐसा लगता जैसे नई नवेली दुल्हन श्रृंगार करके अपना सारा उल्लास और अपनी आभा को वातावरण में बिखेर रही हो।*

                इस अवसर पर राजस्थान एवं हरियाणा के कलाकारों द्वारा सिर पर मटका रखकर नृत्य, कालबेलिया नृत्य, गिलासों के ऊपर संतुलन बनाकर पानी के भरे मटके से छलकते हुए जल पर ताल से ताल मिलाकर नृत्य ने उपस्थित लोगों के मन में रोमांच भर दिया। तालियों की गड़गड़ाहट के बीच आम जनता ने रविंद्र मटरू को ऐसे पारिवारिक कार्यक्रम आयोजित करने के लिए बधाई देते हुए कहा कि उन्होंने पिछले दो-तीन सालों से अपने पिता एडवोकेट स्वर्गीय चौधरी जयपाल सिंह ढिल्लों ट्रस्ट के माध्यम से जहां नारनौल में आंखों के 20 विशाल कैंप लगाएं, जिसमें 13 हजार के लगभग लोगों की आंखों को डॉक्टरों की टीम ने चेक किया तथा उन्हें चश्में व दवाइयां उपलब्ध कराई गई, वहीं 3500 के लगभग लोगों का गुरुग्राम के इंदिरा गांधी आई हॉस्पिटल में मोतियाबिंद का ऑपरेशन कराकर समाज सेवा की एक ऐतिहासिक मिसाल पैदा की है।

             *आप नेता रविंद्र मटरू द्वारा पिछले 3 दिनों से चल रहे पांच दिवसीय हरियाली तीज समारोह की शुरुआत 1 अगस्त को गांव निवाजनगर, 2 अगस्त को गांव डेरोली अहीर, 3 अगस्त को नारनौल के मौहल्ला चांदुवाडा में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम के द्वारा हो चुकी है। वहीं 4 अगस्त रविवार को नारनौल के रामेश्वर गार्डन तथा 5 अगस्त सोमवार को सैनी आश्रम नजदीक सुभाष स्टेडियम नारनौल में हरियाली तीज के सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं।*

            इन कार्यक्रमों में हरियाणा के महान हास्य कलाकार झंडू द्वारा मंच संचालन और दिलों को गुदगुदाने वाले चुटकुलों ने लोगों को हंसा-हंसा कर लोटपोट कर दिया। पूरे नगर में इन भव्य समारोह को लेकर सर्वत्र चर्चा है तथा लोग रविंद्र मटरू के रूप में बड़ी उम्मीदें बांधे हुए हैं कि जनप्रतिनिधि हो तो ऐसा हो।

Satish Kumar

Beauro Chief Mahendragarh Haryana

Satish Kumar

Beauro Chief Mahendragarh Haryana

Related Articles

Back to top button