नगरपरिषद बनखेड़ी के कचरा बाहन को धक्का देकर चालू करने को मजबूर

बस्ती टाइम 24 न्यूज़
नर्मदापुरम जिला ब्यूरो चीफ रिपोर्टर हीरालाल गढ़वाल
नर्मदापुरम/ नगरपरिषद बनखेड़ी के कचरा वाहन को धक्का देकर चालू किया जा रहा है जबकि हर माह गाड़ियों का काम तो हो रहा है लेकिन क्या काम हो रहा है किसी को पता ही नहीं चल पाता है इतना काम निकलता है गाड़ियों में जो की हर कभी कुछ न कुछ होता रहता है या फिर गाड़ी को गैरीज मैं ले जाकर खडी कर देते हैं और गाड़ी में काम बताकर उसका फर्जी बिल बनबाकर उसे लगा दिया जाता है वहीं यदि गाड़ी में काम होता भी है तो बिल बनता 1000रूपये और बिल 5000हजार रूपये का बनबाया जाता है आखिर ऐसा नगरपरिषद में कब तक कमीशन के तोर पर काम चलता रहेगा क्या इस ओर कोई अधिकारी ध्यान नहीं देता है क्या आख़िर आखिर कोन से मिस्त्री के यहां काम होता है गाड़ियों का जो बार-बार गाड़ी है खराब होती है जबकि एक और देखा जाए तो अभी कुछ दिन पहले ही गाड़ी का काम हुआ था फिर से देखने को मिला है नजारा की गाड़ी को धक्का देकर चालू किया जा रहा हैआखिर नगर परिषद फोर व्हीलर के मिस्त्री को छोड़ टू व्हीलर मिस्त्री के पास काम किस लोभ में कराती है। आखिर किन कर्मचारियों की मिली भगत से यह कार्य होता हऐ
Subscribe to my channel


