ब्रेकिंग न्यूज़महेंद्रगढ़हरियाणा

मिशन महेंद्रगढ़ अपना जल ग्रुप ने केबीसी स्टार मयंक को किया सम्मानित

 

ब्यूरो चीफ सतीश कुमार महेंद्रगढ़ हरियाणा

 

महेंद्रगढ़ हरियाणा

2 दिसंबर

महेंद्रगढ़ ।महानायक अमिताभ बच्चन के मेगा शो कौन बनेगा करोड़पति में हॉट पर बैठकर देश भर में जिले का गौरव बढ़ाने वाले गांव पाली निवासी मयंक को मिशन महेंद्रगढ़ अपना जल ग्रुप के सदस्यों ने पौधा और सरस्वती मां की प्रतिभा भेंट सम्मानित किया। टीम के सदस्यों में अनूप रिवासा, मुकेश चौहान व संदीप भांडोर ने बताया की मयंक ने अपने परिवार के साथ ही इस पूरे क्षेत्र और हरियाणा प्रदेश का भी नाम रोशन किया है। मिशन महेंद्रगढ़ अपना जल ग्रुप की ओर से सामाजिक कार्यकर्ताओं और होना और बच्चों का उत्साह वर्धन किया जाता है।

मयंक के पिता प्रदीप और माता ममता ने बताया कि मयंक बचपन से ही बुद्धिमान है और अध्यापकों व परिवार के सदस्यों से नित नए -नए सवाल करता रहता है ।मयंक का पिता प्रदीप कौन बनेगा करोड़पति शो में रुचि रखता है।और उन्हीं के प्रेरणा से मयंक के शो के लिए जूनियर वर्ग में पंजीकरण किया था। इस अवसर पर संदीप, राजकुमार, प्रदीप, अनूप रिवासा, राजेश और विनोद मौजूद रहे।

Satish Kumar

Beauro Chief Mahendragarh Haryana

Satish Kumar

Beauro Chief Mahendragarh Haryana

Related Articles

Back to top button