LIVE TVमहेंद्रगढ़राजनीतिहरियाणा
गोपाल गौशाला रेवाड़ी रोड नारनौल में अब जल्द ही होंगे चुनाव
ब्यूरो चीफ सतीश कुमार महेंद्रगढ़ हरियाणा
गोपाल गौशाला रेवाड़ी रोड नारनौल में अब जल्द ही होंगे चुनाव आप सभी को पता है कि गोपाल गौशाला की चुनाव काफी लंबे समय लगभग 8 साल से नहीं करवाए गए हैं शहर की जनता को यह संशय बना हुआ था कि गोपाल गौशाला में चुनाव होंगे या नहीं लेकिन अब शहर की जनता को यह खबर सुनकर अति प्रसन्नता होगी के *चुनाव अधिकारियों ने गोपाल गौशाला में 10 जुलाई से पहले कॉलजीएम के चुनाव कराने की घोषणा कर दी है* चुनाव अधिकारियों ने गोपाल गौशाला में बैठक कर- कर बताया कि चुनाव किस तारीख को और किस समय होगा इसकी घोषणा जल्दी कर दी जाएगी *कॉलजीएम के चुनाव होने के बाद प्रधान पद का चुनाव कब किया जाएगा इसका फैसला जिला उपायुक्त महोदय करेगी*।