खैरथल- तिजाराब्रेकिंग न्यूज़राजस्थान

RPS आनंद राव को खाटू श्याम DSP नहीं लगाने व चार्जशीट बदलवाने को लेकर विधायक महंत बालकनाथ योगी ने मुख्यमंत्री को भेजा पत्र

पूर्व सरकार के समय बहरोड़ प्रकरण में आनंद राव और विधायक के बीच हुआ था विवाद

जयबीर सिंह ब्यूरो रिपोर्ट तिजारा/जयपुर।

विधायक महंत बालकनाथ योगी ने RPS अधिकारी आनंद राव को खाटू श्याम (श्री सीकर) में DSP पद पर नहीं लगाए जाने तथा उनकी चार्जशीट में किए गए बदलावों की जांच को लेकर मुख्यमंत्री राजस्थान को विस्तृत पत्र लिखा है।

अपने पत्र में विधायक ने उल्लेख किया कि पुलिस मुख्यालय द्वारा किए गए हालिया आदेश में आनंद राव का तबादला खाटू श्याम तहसील के सीएलजी प्रभारी के रूप में किया गया है, जबकि पूर्व कार्यकाल में बहरोड़ थाने से जुड़े एक विवाद के कारण उनकी कार्यप्रणाली पर पहले भी प्रश्न उठ चुके हैं।

पत्र में विधायक ने यह भी लिखा कि पिछले कार्यकाल में बहरोड़ की एक घटना के दौरान दोनों के बीच गंभीर विवाद हुआ था, जिसमें आनंद राव ने कथित तौर पर कहा था—

 *”मेरा नाम याद रखना… तीन लोग मेरी लिस्ट में हैं। एक यहां का विधायक (बलजीत), पुराना SHO और अब आप भी हो गए। आठ महीने की सरकार है, याद रखूंगा।”*

 *विधायक ने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया है कि*

1. आनंद राव को खाटू श्याम DSP पद पर नियुक्त न किया जाए।

2. उनकी 17 प्वाइंट की चार्जशीट की पुनः जांच करवाई जाए और 16 प्वाइंट के मूल स्वरूप में बहाल किया जाए।

विधायक ने पत्र में यह मांग भी रखी कि अधिकारी की मानसिकता और कार्यशैली को ध्यान में रखते हुए उन्हें संवेदनशील पद पर न भेजा जाए।

यह पत्र प्रदेश की राजनीतिक और प्रशासनिक हलचल के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है।

(भजनलाल शर्मा | भूपेंद्र यादव | भाजपा | महंत बालकनाथ योगी | CMO राजस्थान | बलजीत यादव)

Viyasmani Tripaathi

Cheif editor Mobile no 9795441508/7905219162

Related Articles

Back to top button