देशबीकानेरब्रेकिंग न्यूज़राजस्थान

कोलकाता में पत्रकार सच्चिदानंद पारीक की माताजी श्रीमती सरस्वती देवी की स्मृति में भजनांजलि — श्रद्धांजलि सभा में भावविह्वल हुए लोग

राजस्थान हेड डॉ राम दयाल भाटी

 

 

“माँ घर की छांह, यह श्रद्धा का पर्याय जिसकी अनुपस्थिति मन में खलती सदा…” डॉ. शिव ओम अम्बर की इन मार्मिक पंक्तियों के साथ जब शिक्षिका दुर्गा व्यास ने श्रद्धांजलि सभा की शुरुआत की तो पूरा परिसर भावुक हो उठा। उन्होंने आगे पंक्तियाँ — “मानस का स्वाध्याय रही माँ, श्रद्धा का पर्याय रही माँ, संध्या तुलसी पे सँझवाती, प्रातः नमः शिवाय रही माँ…” सुनाकर वहां उपस्थित प्रत्येक व्यक्ति के मन में माता के प्रति समर्पण और स्मृतियों का भाव जगा दिया।

पत्रकार सच्चिदानंद पारीक की पूज्यनीय माताजी श्रीमती सरस्वती देवी (व्यास) पारीक की स्मृति में आयोजित यह भजनांजलि कार्यक्रम श्री मैढ़ क्षत्रिय सभा भवन, स्ट्रीट ढ़ाका पट्टी में आयोजित किया गया।

कार्यक्रम के दौरान गायक सत्यनारायण तिवाड़ी ने निर्गुण भजनों की संवेदनशील प्रस्तुति देकर जीवन के मूल आधार — प्रभु नाम ही एकमात्र सहारा — का संदेश देते हुए सबको जीवन के सच्चे अर्थों से पुनः अवगत कराया।

श्रद्धांजलि सभा में पार्षद विजय उपाध्याय, उद्यमी पुरुषोत्तम मीमानी, समाजसेवी संजय उपाध्याय, मोहनलाल पारीक, वरिष्ठ पत्रकार प्रकाश चंडालिया, संजय हरलालका, जगमोहन जोशी, सुशील सिंह, आलोक खटेड़, नगेंद्र सिंह, पवन नागोरी, सचिन शर्मा, शीतल हर्ष, मधु शर्मा, समाजसेवी जगदीश प्रसाद सुंगन्ध, देविदत्त बरड़िया, दुलीचंद ढ़ल्ला, जेठमल रंगा, महेंद्र पुरोहित, स्वंयप्रकाश पुरोहित, राजीव जायसवाल, विकास चांडक, अविनाश गुप्ता, वेदप्रकाश जोशी, सुशील कोठारी, पवन पारीक, श्याम सुंदर ब्यास, किशन पुरोहित, गौतम गुप्ता, पवन शर्मा, रघु शर्मा, बाबूलाल पारीक, चम्पालाल पारीक, मुल्तानमल पारीक, पवनकुमार पारीक, अमरचन्द–विधाधर पारीक, प्रभुदयाल पारीक, श्याम सुंदर शर्मा, जय प्रकाश अग्रवाल, गोवर्द्धन मूंधड़ा, ललित खेमका, गोविंद दास कोठारी, अमर तिवारी सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे और पुष्पांजलि अर्पित कर अपनी श्रद्धांजलि व्यक्त की।

परिवार की ओर से बड़े पुत्र — बीकानेर के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता नित्यानंद पारीक और विवेकानंद पारीक (कोलकाता) ने उपस्थित सभी समाजबंधुओं, संस्थाओं और श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों के प्रति कृतज्ञता और आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर रामरतन पांड़िया, भंवरलाल व्यास, बिट्टू जोशी, सुनील पारीक, रामाकान्त व्यास, ऋषिकेश तिवाड़ी सहित अनेक परिजन भी मौजूद रहे।

नागरिक स्वास्थ्य संघ, श्री बड़ाबाजार लोहापट्टी सेवा समिति, विश्व ज्योति संघ और बाहेती भाईपा की ओर से भी परिवार को सांत्वना संदेश और संवेदना प्रकट की गई।

Dr Ram Dayal Bhati

Editor Rajasthan Mobile Number 97848 14914

Dr Ram Dayal Bhati

Editor Rajasthan Mobile Number 97848 14914

Related Articles

Back to top button