देशबीकानेरब्रेकिंग न्यूज़राजस्थान
सुमंगल ट्रस्ट का जनसरोकार / नवाचार ग्रामीण युवाओं के लिए लाइब्रेरी का लोकार्पण
समाजसेवी डॉ. नंदलाल सिंह शेखावत ने गांव के मौजीज लोगों की उपस्थित में फीता काट कर किया उद्घाटन

राजस्थान हेड डॉ राम दयाल भाटी
2 नवम्बर / रविवार /
सुमंगल जनकल्याण ट्रस्ट बीकानेर द्वारा किए जाने वाले जन कल्याण कार्यक्रमों की सतत् श्रृंखला में ट्रस्ट अध्यक्ष भाजपा नेता डॉ सुरेंद्रसिंह शेखावत के पैतृक गांव ख्याली जिला झुंझुनूं में “ठा. भवानी सिंह – भंवर कंवर स्मृति वाचनालय ” का उदघाटन डॉ नंदलाल सिंह शेखावत ने किया ।
ख्याली गांव के गोपीनाथ मंदिर प्रांगण में ठाकुर भवानीसिंह और भंवर कंवर जी की स्मृति में बनाए गई लाइब्रेरी का उदघाटन गांव के प्रबुद्धजनों की मौजूदगी में सम्पन्न हुआ ।
शेखावत ने बताया कि लाइब्रेरी में लड़के लड़कियों के लिए पृथक पृथक बैठने की व्यवस्था की गई है। लाइट – पंखे , इंटरनेट और फर्नीचर सुविधा से सुसज्जित लाइब्रेरी का संचालन शिक्षकों की समिति द्वारा किया जाएगा ।
प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले गांव के युवाओं को पढ़ाई में परेशानी का सामना करना पड़ता था, गांव के शिक्षक समुदाय ने लाइब्रेरी की आवश्यकता जताई थी जिस पर ट्रस्ट के अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह शेखावत ने अपने “दादा- दादी” की पुण्य- स्मृति में लाइब्रेरी शुरू करवाई है ।
सादर प्रकाशनार्थ _
डॉ अशोक भाटी एडवोकेट
सचिव – सुमंगला जन कल्याण ट्रस्ट, बीकानेर
9414038661

Subscribe to my channel


