बीकानेरब्रेकिंग न्यूज़राजस्थान

बीकानेर पुलिस ने किया 13 करोड़ से अधिक के मादक पदार्थों का नष्टीकरण

राजस्थान हेड डॉ राम दयाल भाटी

 

बीकानेर, 1 नवम्बर 2025:

बीकानेर पुलिस द्वारा आज ड्रग्स डिस्पोजल कमेटी की उपस्थिति में अवैध मादक पदार्थों के नष्टीकरण की बड़ी कार्रवाई की गई। इस कार्यवाही के दौरान 74 अभियोगों में जब्त किए गए मादक पदार्थों को नियमानुसार नष्ट किया गया।

कार्यवाही की अध्यक्षता जिला पुलिस अधीक्षक श्री कावेंद्र सिंह सागर ने की। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री सौरभ तिवाड़ी, पुलिस निरीक्षक (अपराध सहायक) श्री सुभाष बिजारणियां, उप निरीक्षक श्री जगदीश, सहायक उप निरीक्षक श्री उम्मेद सिंह, हेड कॉन्स्टेबल श्री सुगनचंद, श्री लक्ष्मण सिंह तथा कॉन्स्टेबल श्रवण कुमार व सुनील कुमार उपस्थित रहे।

ड्रग्स डिस्पोजल कमेटी ने जिले में दर्ज अभियोगों के तहत जब्त अवैध मादक पदार्थों को वैज्ञानिक और विधिक प्रक्रिया के तहत नष्ट किया। नष्टीकरण में निम्न मादक पदार्थ शामिल थे:

डोडा पोस्त: 1464 किलोग्राम

गांजा: 38.603 किलोग्राम

एम.डी.: 8.44 ग्राम

स्मैक: 201.20 ग्राम

हेरोइन: 5.758 किलोग्राम

नशे की टेबलेट्स: 4151

अफीम के पौधे: 90.900 किलोग्राम

चरस: 467 ग्राम

इन सभी मादक पदार्थों की कुल अनुमानित कीमत लगभग ₹13 करोड़ 47 लाख 62 हजार 505 रुपये आंकी गई।

जिला पुलिस अधीक्षक श्री कावेंद्र सिंह सागर ने बताया कि यह कार्रवाई समाज में बढ़ते नशे के जाल को समाप्त करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। बीकानेर पुलिस भविष्य में भी ऐसे अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ अभियान जारी रखेगी।

पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि यदि किसी क्षेत्र में मादक पदार्थों की तस्करी या अवैध गतिविधियों की जानकारी हो तो तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम या साइबर अपराध हेल्पलाइन पर सूचित करें।

📞 संपर्क नंबर:

साइबर अपराध हेल्पलाइन: 1930, 0151-2206992, 7877045498

पुलिस नियंत्रण कक्ष: 100, +91-151-2220602

व्हाट्सऐप नंबर: 8764852595

 

Dr Ram Dayal Bhati

Editor Rajasthan Mobile Number 97848 14914

Dr Ram Dayal Bhati

Editor Rajasthan Mobile Number 97848 14914

Related Articles

Back to top button