धर्मबालोतराब्रेकिंग न्यूज़राजस्थानस्वास्थ्य
लम्पी बीमारी से जूझ रही गोवंश का किया निशुल्क इलाज ।

ब्यूरो चीफ सन्तोष कुमार गर्ग
काकराला कस्बे के विरधाणियो की ढाणी में लम्पी बीमारी से लम्बे समय से तड़प रही गौवंश का इलाज किया गया राह चलते पशु डाक्टर विक्रम ज्याजी पटाऊ खुर्द काकराला से पटाऊ जाते वक्त विरधाणियो की ढाणी में लम्पी बीमारी से पिड़ित गौवंश को देखते ही अपनी गाड़ी कों रोक कर तुरंत गौवंश कों पकड़ कर देखा तों गाय के जगह जगह गांठें व बड़े बड़े घाव पड़ गए थे जिसमें विक्रम ज्याजी ने घाव की सफाई करके दवा व पट्टी लगाकर निशुल्क ईलाज किया गया ।पशु चिकित्सा डा.विक्रम ज्याजी दवा का कोई शुल्क लेने से इनकार कर दिया मैं इस बेसहारा का सहारा हू मैं निशुल्क ईलाज करूंगा उनकी इस मानवीयता ने सभी कों प्रभावित किया डाक्टर विक्रम के इस कार्य की गांव वालों ने खुब सराहना की पशुओं के लिए देवदुत बनकर अपना फर्ज निभाया विक्रम ज्याजी पटाऊ खुर्द ने बताया कि सड़क पर घूम रहे बेसहारा गोवंश के लिए हमें उचित व्यवस्था करनी चाहिए कही भी बीमार पशु दिखे तो तुरंत प्रभाव से उसकी रक्षा करना हमारा कर्तव्य है इस अवसर पर सुभाष विश्नोई कुड़ी नगराज पत्रकार गौतम पत्रकार हनुमान प्रजापत टीकम परमार विक्रम प्रजापत ओमप्रकाश
Subscribe to my channel


