देशधर्मबीकानेरब्रेकिंग न्यूज़राजस्थानशिक्षा

अणुव्रत अनुशास्ता आचार्य श्री तुलसी जी का 112वां जन्म दिवस अणुव्रत दिवस के रूप में मनाया गया

ब्यूरो चीफ सन्तोष कुमार गर्ग

 

दिनांक – 23 अक्टूबर 2025

नोखा के जोरावरपुरा में अणुव्रत अनुशास्ता गुरुदेव आचार्य श्री तुलसी जी का 112वां जन्म दिवस अणुव्रत दिवस के रूप में बड़े ही श्रद्धा, भक्ति और उत्साह के साथ मनाया गया। यह आयोजन शासन श्री साध्वी श्री बसंत प्रभा जी के मंगल सानिध्य में संपन्न हुआ।

कार्यक्रम के दौरान साध्वी श्री संकल्प श्री जी, साध्वी श्री रोहित यशा जी एवं साध्वी श्री कल्पना जी ने आचार्य श्री तुलसी जी के बहुआयामी व्यक्तित्व, उनके जीवन प्रसंगों और प्रेरणादायक विचारों पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि आचार्य श्री तुलसी जी ने अणुव्रत आंदोलन, जीवन विज्ञान एवं प्रेक्षा ध्यान जैसे आयामों के माध्यम से मानवता को नई दिशा दी।

अणुव्रत सेवी ओमप्रकाश बांठिया ने कहा कि आचार्य श्री तुलसी जी के विचार आज भी समाज में नैतिकता, संयम और अहिंसा का संदेश फैलाने में मार्गदर्शक हैं। उन्होंने बताया कि आचार्य श्री महाप्रज्ञ जी और आचार्य श्री महाश्रमण जी के सानिध्य में अणुव्रत आंदोलन और अहिंसा यात्राओं के माध्यम से जनचेतना को नई ऊर्जा मिली।

इस अवसर पर श्रद्धालुओं ने नोखा मंडी तेरापंथ भवन में विराजमान शासन श्री साध्वी श्री राजीमती जी आदि साध्वी वृंद के दर्शन कर मंगल पाठ का श्रवण किया।

इसके पश्चात् देशनोक में हुकुमवंश के आचार्य श्री रामलाल जी महाराज साहब एवं उपाध्याय श्री राजेश मुनि महाराज साहब आदि ठाणा के मंगल दर्शन कर प्रेरणापाथेय प्राप्त किया गया। सभी ने आचार्य श्री के स्वास्थ्य की पृच्छा की और उपाध्याय श्री से ज्ञान वार्ता का श्रवण कर लाभान्वित हुए।

Viyasmani Tripaathi

Cheif editor Mobile no 9795441508/7905219162

Related Articles

Back to top button