बीकानेरब्रेकिंग न्यूज़राजस्थान

सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के नव नियुक्त प्राचार्य डॉ. सुरेन्द्र वर्मा का गंगाशहर नागरिक परिषद्  कोलकाता द्वारा स्वागत

राजस्थान हेड डॉ राम दयाल भाटी

 

बीकानेर |

सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के नव नियुक्त प्राचार्य डॉ. सुरेन्द्र वर्मा का आज गंगाशहर नागरिक परिषद्, कोलकाता द्वारा आत्मीय स्वागत किया गया। परिषद् की गंगाशहर इकाई के संयोजक जतनलाल दूगड़, सम्पतलाल दूगड़ एवं महेन्द्र चौपड़ा सहित प्रतिनिधि मण्डल ने डॉ. वर्मा का पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मान किया।

इस अवसर पर परिषद् सदस्यों ने डॉ. वर्मा के प्राचार्य कार्यकाल के सफल एवं सार्थक होने की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में चिकित्सा क्षेत्र में नए कीर्तिमान स्थापित होंगे।

डॉ. सुरेन्द्र वर्मा ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे अपने अनुभव और क्षमता का उपयोग करते हुए चिकित्सा सेवाओं के बेहतर विकास हेतु निरंतर प्रयासरत रहेंगे। उन्होंने बताया कि गंगाशहर सेटेलाइट अस्पताल में प्रसूति सेवाओं की समुचित व्यवस्था शीघ्र ही उपलब्ध करवाई जाएगी।

उन्होंने यह भी बताया कि विधायक सिद्धि कुमारी जी सहित जनप्रतिनिधियों ने प्रसूति सुविधा हेतु चिकित्सकों की नियुक्ति के लिए पत्र लिखकर निर्देश दिए हैं। डॉ. वर्मा ने कहा कि गंगाशहर अस्पताल में नवनिर्मित प्रसूति विभाग के ऑपरेशन थिएटर का लोकार्पण भी शीघ्र करवाया जाएगा।

गंगाशहर नागरिक परिषद् के प्रतिनिधि मंडल ने आग्रह किया कि प्रसूति विभाग के भवन का लोकार्पण केवल औपचारिक न होकर, वहाँ 24 घंटे चिकित्सकों की समुचित उपलब्धता भी सुनिश्चित की जाए, जिससे क्षेत्र की महिलाओं को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिल सके। उन्होंने यह भी कहा कि गंगाशहर अस्पताल में एक पूर्ण प्रसूति यूनिट की सुविधा शीघ्र उपलब्ध कराई जाए।

परिषद् ने अस्पताल के विकास हेतु हरसंभव सहयोग का आश्वासन देते हुए कहा कि भवन और संसाधनों के विकास में परिषद् निरंतर सहयोग के लिए तत्पर रहेगी।

डॉ. वर्मा ने परिषद् के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि वे शीघ्र ही गंगाशहर अस्पताल का दौरा कर चिकित्सा सुविधाओं के विस्तार के लिए आवश्यक कदम उठाएंगे।

इस अवसर पर डॉ. जितेन्द्र आचार्य, डॉ. गौतम लूणिया सहित अनेक गणमान्य चिकित्सक उपस्थित रहे।

 

Dr Ram Dayal Bhati

Editor Rajasthan Mobile Number 97848 14914

Dr Ram Dayal Bhati

Editor Rajasthan Mobile Number 97848 14914

Related Articles

Back to top button