बालोतराब्रेकिंग न्यूज़राजस्थान
महावीर इंटरनेशनल वर्धमान बालोतरा की प्रथम जनरल मीटिंग सम्पन्न

ब्यूरो चीफ सन्तोष कुमार गर्ग
बालोतरा, 17 अक्टूबर 2025 –
महावीर इंटरनेशनल वर्धमान बालोतरा शाखा की प्रथम जनरल मीटिंग का आयोजन नाकोड़ा गौशाला में किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत गौसेवा से करते हुए उपस्थित सदस्यों ने गायों को गुड़ व चारा खिलाकर पुण्य लाभ प्राप्त किया।
गौसेवा के पश्चात मीटिंग का आयोजन शताब्दी भवन, नाकोड़ा परिसर में किया गया। बैठक की शुरुआत प्रार्थना के साथ हुई। इस दौरान आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा पर विस्तृत चर्चा की गई। सभी सदस्यों ने अपना-अपना परिचय देते हुए संस्था के विकास हेतु सुझाव प्रस्तुत किए।
कार्यक्रम में संस्थापक सदस्य वीर पवन नाहटा, अध्यक्ष वीर अशोक कुमार चोपड़ा, सचिव वीर सुरेश कुमार गोठी, चिकित्सा प्रभारी वीर दिनेश वडेरा, महावीर गोलेछा, जयंतीलाल हुंडिया, वीर रतनलाल छाजेड़, वीर प्रवीण भंसाली, अनिल दांती, संतोष गर्ग, उमाशंकर टिबरेवाल, वीर अशोक भंडारी, संपत बालड सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
सचिव सुरेश गोठी ने सभी सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया। अंत में जन गण मन के सामूहिक गायन के साथ मीटिंग का समापन हुआ।

Subscribe to my channel


