देशबीकानेरब्रेकिंग न्यूज़राजस्थान
नव मैंगलोर बंदरगाह प्राधिकरण के स्वर्ण जयंती वर्ष जारी हुआ 50 रुपए सिक्का

राजस्थान हेड डॉ राम दयाल भाटी
भारत के प्रमुख बंदरगाहों में से एक नव मैंगलोर बंदरगाह प्राधिकरण के स्वर्ण जयंती वर्ष पर आज केंद्रीय बंदरगाह, नौवहन एवं जलमार्ग मंत्री श्री सर्बानंद सोनोवाल ने भारत मंडपम, नई दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में 50 रुपए का खास स्मारक सिक्का जारी किया। इस अवसर पर केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया, संयुक्त सचिव श्री आर. लक्ष्मणन, और मंत्रालय के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। समारोह में नव मैंगलोर बंदरगाह प्राधिकरण के पिछले 50 वर्षों की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला गया — जिसमें माल ढुलाई क्षमता, डिजिटलीकरण, और ग्रीन पोर्ट पहलों का विशेष उल्लेख किया गया।
न्यू मैंगलोर पोर्ट अथॉरिटी भारत के प्रमुख बंदरगाहों में से एक है, जो कर्नाटक के पनम्बुर (Panambur) में स्थित है। इसकी स्थापना 4 मई 1974 को “New Mangalore Port Trust” के रूप में हुई थी, जिसे वर्ष 2021 के मेजर पोर्ट अथॉरिटीज़ एक्ट के तहत “New Mangalore Port Authority” नाम दिया गया।
यह कर्नाटक का एकमात्र प्रमुख बंदरगाह है, जो भारत के पश्चिमी तट पर समुद्री व्यापार में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।
प्रसिद्ध मुद्राशास्त्री सुधीर लुणावत के अनुसार नव मैंगलोर बंदरगाह प्राधिकरण के स्वर्ण जयंती वर्ष पर जारी यह सिक्का भारत सरकार की हैदराबाद टकसाल में बना है इस सिक्के का कुल वजन 35 ग्राम है जिसमें 50 प्रतिशत चांदी 40 प्रतिशत तांबा ,5- 5 प्रतिशत निकल और जस्ते का मिश्रण है ।
इस सिक्के के एक तरफ अशोक स्तम्भ के नीचे रुपए के प्रतीक चिन्ह के साथ मूल्यवर्ग 50 लिखा है जिसके दाएं और बाएं हिंदी तथा अंग्रेजी में भारत लिखा है ।
वहीं सिक्के के दूसरी तरफ नव मैंगलोर बंदरगाह प्राधिकरण के आधिकारिक लोगो अंकित है इस लोगो के ऊपरी परिधि पर हिंदी में तथा निचली परिधि पर अंग्रेजी में “नव मैंगलोर बंदरगाह प्राधिकरण की स्वर्ण जयंती” लिखा है ।
साथ ही 50 वर्ष साथ ही 50 वर्ष दर्शाने के लिए 1975-2025 लिखा गया है ।
सुधीर के अनुसार यह सिक्का कभी प्रचलन में नहीं आयेगा कुछ ही समय बाद भारत सरकार की हैदराबाद टकसाल द्वारा प्रीमियम दरों पर बिक्री किया जायेगा।

Subscribe to my channel


