देशब्रेकिंग न्यूज़भिवाड़ीराजस्थान

राष्ट्रीय ई-वेस्ट दिवस पर भिवाड़ी में आयोजित हुआ स्टेकहोल्डर परामर्श कार्यक्रम

ब्यूरो चीफ मुकेश कुमार शर्मा

 

खैरथल-तिजारा/भिवाड़ी, 15 अक्टूबर। राष्ट्रीय ई-वेस्ट दिवस के अवसर पर राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मंडल, क्षेत्रीय कार्यालय भिवाड़ी में एक स्टेकहोल्डर परामर्श कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में क्षेत्र की प्रमुख औद्योगिक इकाइयों के प्रतिनिधियों, पर्यावरण विशेषज्ञों एवं विभागीय अधिकारियों ने भाग लिया।

कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य औद्योगिक इकाइयों को ई-कचरे (E-Waste) के वैज्ञानिक, सुरक्षित एवं पर्यावरण-सम्मत प्रबंधन के प्रति जागरूक करना था। परामर्श सत्र के दौरान प्रतिभागियों को ई-कचरे के स्रोत, इसके पर्यावरण एवं मानव स्वास्थ्य पर दुष्प्रभावों, पुनः उपयोग एवं पुनर्चक्रण की प्रक्रिया, और अधिकृत संग्रहण केंद्रों की भूमिका के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।

कार्यक्रम में Mis Adatte E-Waste Management Private Limited के विशेषज्ञों द्वारा ई-कचरे के रीसाइक्लिंग से जुड़े तकनीकी पहलुओं तथा व्यवहारिक चुनौतियों पर एक विस्तृत व्याख्यान प्रस्तुत किया गया। इसमें राज्य एवं केंद्र सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों, कानूनी प्रावधानों तथा आर्थिक प्रोत्साहनों की जानकारी भी साझा की गई। कार्यक्रम में प्रतिभागियों की सक्रिय सहभागिता और उत्साहजनक प्रतिक्रिया देखने को मिली।

इस अवसर पर क्षेत्रीय अधिकारी ने कहा कि औद्योगिक इकाइयों को चाहिए कि वे अपने संस्थानों में ई-कचरे के संग्रह, पृथक्करण और निपटान की प्रक्रिया को अधिक संगठित एवं जिम्मेदार ढंग से अपनाएं, ताकि “हरित और स्वच्छ उद्योग” की दिशा में भिवाड़ी एक नई मिसाल बन सके।

Viyasmani Tripaathi

Cheif editor Mobile no 9795441508/7905219162

Related Articles

Back to top button