ब्रेकिंग न्यूज़भिवाड़ीराजस्थान

भिवाड़ी में भीषण अग्निकांड! DYKAA SMART SOLUTIONS की फैक्ट्री जलकर राख

ब्यूरो चीफ मुकेश कुमार शर्मा

 

भिवाड़ी के चौपानकी पथरेड़ी औद्योगिक क्षेत्र में मंगलवार सुबह तड़के भीषण आग लगने से पूरे इलाके में दहशत फैल गई। जानकारी के अनुसार, DYKAA SMART SOLUTIONS PVT. LTD (Plot No. SP2-875) में अचानक अज्ञात कारणों से आग भड़क उठी। यह कंपनी लाइटर निर्माण का काम करती है, जहां भारी मात्रा में ज्वलनशील पदार्थ और तैयार स्टॉक रखा हुआ था। आग लगते ही लपटों ने पूरे परिसर को अपनी चपेट में ले लिया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आग इतनी तेज थी कि कई किलोमीटर दूर तक धुएं के गुबार दिखाई देने लगे। मौके पर मौजूद कर्मचारियों ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई। घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की आधा दर्जन से अधिक दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाने के प्रयास शुरू किए। फायर कर्मियों को आग बुझाने में कई घंटे की मशक्कत करनी पड़ी।

सूत्रों के मुताबिक, फैक्ट्री में रखा लाखों रुपये का कच्चा माल, मशीनें और तैयार उत्पाद जलकर राख हो गए। फिलहाल किसी जनहानि की सूचना नहीं है, लेकिन नुकसान का आंकड़ा करोड़ों में बताया जा रहा है।

चौपानकी थाना पुलिस और औद्योगिक क्षेत्र के अधिकारी मौके पर मौजूद हैं और आग लगने के कारणों की जांच में जुटे हैं। प्रारंभिक अनुमान के अनुसार शॉर्ट सर्किट की संभावना जताई जा रही है।

Viyasmani Tripaathi

Cheif editor Mobile no 9795441508/7905219162

Related Articles

Back to top button