बीकानेरब्रेकिंग न्यूज़मनोरंजनराजस्थान
टॉप -3 सिंगिंग कांटेस्ट संपन्न

राजस्थान हेड डॉ राम दयाल भाटी
अप्रतिम क्लब बीकानेर द्वारा आयोजित टॉप -3 सिंगिंग कांटेस्ट गुरुवार को टाउन हॉल में आयोजित किया गया! कार्यक्रमअध्यक्ष एन डी रंगा ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया! भारत प्रकाश श्रीमाली, इं. दीपक बंसल, इं. अजय शर्मा इं. अजय ऐरन इं. गिरधर लाल मोदी आदि अतिथियों ने भी सहयोग प्रदान किया! कार्यक्रम समन्वयक ज्ञान गोस्वामी ने बताया किस सेमी फाइनल में तीन वर्गों में विजेता रहे अप्रतिम क्लब के प्रतिभागियों ने फिनाले व ग्रांड फिनाले में भाग लिया! विनर ट्रॉफी जीतकर सीमा सिंह प्रथम रही! प्रकाश करनानी द्वितीय तथा संजीव ऐरन तृतीय स्थान पर रहे! कार्यक्रम का संचालन रवीन्द्र हर्ष ने किया! सेमी फाइनल व फाइनल के सभी विजेताओं को संस्था की ओर से मोमेंटो व भीखा राम चांदमल, टाइगर लौंगी मिर्च, आज्ञाराम आशाराम व न्यूट्रीटाट्स की ओर से गिफ्ट हैंपर भी प्रदान किए गए! कार्यक्रम की विशेष प्रस्तुतियों में डॉ रूपम गुप्ता के नृत्य को भरपूर तालियां मिलीं! एस.के. सरोज, दीपा व देवेंद्र सिंह के गायन को भी लोगों ने खूब सराहा!
कार्यक्रम अध्यक्ष संस्कृति कर्मी एन डी रंगा ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए, ऐसे कार्यक्रमों की उपादेयता पर बल दिया! कार्यक्रम के अन्त में अयोध्या प्रसाद शर्मा ने सभी का आभार व्यक्त किया!
Subscribe to my channel


