अपराधब्रेकिंग न्यूज़भिवाड़ीराजस्थान
भिवाड़ी पुलिस की बड़ी सफलता: दो शातिर वाहन चोर गिरफ्तार, 10 मोटरसाइकिल बरामद

ब्यूरो चीफ मुकेश कुमार शर्मा
भिवाड़ी, 10 अक्टूबर।
भिवाड़ी पुलिस ने सक्रिय वाहन चोर गिरोह के दो शातिर अपराधियों — शंकर पुत्र बाबूलाल सैनी निवासी जौड़िया पट्टी बहादुरपुर (अलवर) और उनशेद उर्फ बिल्ली पुत्र कमरूदीन निवासी टोहरी (किशनगढ़बास, खैरथल-तिजारा) — को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 10 चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद करने में बड़ी सफलता हासिल की है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत किरण (आईपीएस) के निर्देश, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अतुल शाहू (आरपीएस) व वृत्ताधिकारी श्री कैलाश चौधरी (आरपीएस) के सुपरविजन में, थानाधिकारी श्री देवेंद्र प्रसाद के नेतृत्व में गठित विशेष टीम द्वारा की गई। घटना 15 मई 2025 को परिवादी संदीप कुमार ने अपनी मोटरसाइकिल (RJ-02-BP-2564) स्टार हॉस्पिटल भिवाड़ी के बाहर पार्क की थी, जो कुछ ही घंटों में चोरी हो गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने इलाके में लगे सैकड़ों CCTV फुटेज खंगाले और दोनों आरोपियों को चिन्हित कर धर दबोचा। बरामद मोटरसाइकिलें:
भिवाड़ी पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 10 चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद की हैं, जो विभिन्न थाना क्षेत्रों — नीमराना, सदर अलवर, कोतवाली अलवर, रामगढ़, लक्ष्मणगढ़ — से चोरी की गई थीं। इनमें RJ-02-BX-1777, RJ-40-SG-7332, HR-36-D-6563 सहित कई वाहन शामिल हैं। आरोपियों के आपराधिक रिकॉर्ड आरोपी शंकर पहले से ही चोरी, पॉक्सो और SC/ST एक्ट सहित कई गंभीर मामलों में वांछित एवं चार्जशीटेड अपराधी है। उसने सदर अलवर, शास्त्री नगर (जयपुर), तिजारा और मालाखेड़ा थानों में कई बार जेल की हवा खाई है। टीम का योगदान
इस सराहनीय कार्रवाई में भिवाड़ी थाना टीम के साथ साइबर सेल भिवाड़ी के कांस्टेबल राकेश कुमार का विशेष योगदान रहा, जिन्होंने तकनीकी विश्लेषण से आरोपियों तक पुलिस को पहुंचाया। भिवाड़ी एसपी प्रशांत किरण ने कहा कि “वाहन चोरी जैसे अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस का अभियान लगातार जारी रहेगा।” भिवाड़ी पुलिस की यह कार्रवाई न केवल अपराधियों के लिए चेतावनी है, बल्कि आमजन में पुलिस की सक्रियता और भरोसे को भी मजबूत करती है।

Subscribe to my channel


