बालोतराब्रेकिंग न्यूज़राजस्थान
अंतरराष्ट्रीय वैश्य फेडरेशन जिले के बिंदल युवा अध्यक्ष व छाजेड़ युवा महामंत्री मनोनीत
जिला अध्यक्ष गणपत बांठिया की अनुशंसा पर हुई नियुक्ति

ब्यूरो चीफ सन्तोष कुमार गर्ग
बालोतरा।
अंतरराष्ट्रीय वैश्य फेडरेशन राजस्थान इकाई द्वारा बालोतरा जिले की युवा इकाई का गठन किया गया है।जिसमे जिला युवा अध्यक्ष रामचन्द्र बिंदल व युवा महामंत्री संजय छाजेड़ को मनोनीत किया गया।
अंतरराष्ट्रीय वैश्य फेडरेशन राजस्थान इकाई प्रदेश प्रभारी ध्रुवदास अग्रवाल, प्रदेश अध्यक्ष एल.के. गुप्ता, प्रदेश महामंत्री गोपाल गुप्ता, प्रदेश युवा अध्यक्ष मनीष गुप्ता और प्रदेश युवा महामंत्री केदार गुप्ता द्वारा अंतरराष्ट्रीय वैश्य फेडरेशन शाखा बालोतरा जिलाध्यक्ष गणपत बांठिया की अनुशंसा पर जारी नियुक्ति पत्र में रामचन्द्र बिंदल को जिला युवा अध्यक्ष एवं संजय छाजेड़ को जिला युवा महामंत्री नियुक्त किया गया है।
जिला अध्यक्ष गणपत बांठिया ने बताया कि वैश्य समाज की 300 से अधिक घटकों को संगठित कर समाज की एकता और सशक्तिकरण के उद्देश्य से “अंतरराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन”कार्यरत है।संगठन का मुख्य उद्देश्य“सामुदायिक सशक्तिकरण के लिए दुनिया भर में वैश्यों को जोड़ना” के सिद्धांत पर समाज को वैश्विक स्तर पर जोड़ना है।
नवनियुक्त जिला युवा अध्यक्ष रामचन्द्र बिंदल ने कहा कि वे समाज के युवाओं को एक मंच पर जोड़कर सामाजिक एकता, सेवा और विकास के लिए कार्य करेंगे। उन्होंने प्रदेश नेतृत्व का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि संगठन के दिशा-निर्देशों के अनुरूप समाजहित में पूर्ण निष्ठा से कार्य करेंगे।संगठन ने जिले के सभी वैश्य समाज के युवा सदस्यों से आह्वान किया है कि वे संगठन की गतिविधियों में सक्रिय भागीदारी निभाएं।युवा जिला महामंत्री सजय छाजेड़ ने प्रदेश इकाई व जिला अध्यक्ष बांठिया का आभार जताया।

Subscribe to my channel


