उत्तर प्रदेशबस्तीब्रेकिंग न्यूज़
भानपुर तहसील में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन

बस्ती से वेदान्त सिंह
बस्ती, 04 अक्टूबर 2025।
जनता की समस्याओं का त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करने के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश सरकार के महत्वाकांक्षी कार्यक्रम तहसील संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन शनिवार को भानपुर तहसील सभागार में किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी रवीश गुप्ता की अध्यक्षता तथा पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन की मौजूदगी में फरियादियों की समस्याओं को सुना गया।
जिलाधिकारी ने कहा कि कोई भी फरियादी अपनी समस्या के समाधान की उम्मीद से ही सरकारी कार्यालयों में आता है, इसलिए जनता की समस्याओं का समाधान करना हम सबकी सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जो शिकायतें मौके पर नहीं निस्तारित हो पा रही हैं, उनका स्थलीय निरीक्षण कर समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करें।
पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन ने भी पुलिस विभाग से संबंधित शिकायतों की सुनवाई करते हुए अधिकारियों को गंभीरता से सुनने और त्वरित समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
संपूर्ण समाधान दिवस में कुल 26 शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए। इनमें राजस्व विभाग से 13, पुलिस विभाग से 02, विकास विभाग से 04, विद्युत विभाग से 04, नगर पंचायत से 02 और स्वास्थ्य विभाग से 01 प्रार्थना पत्र शामिल रहे।
इस अवसर पर सीएमओ डा. राजीव निगम, उप जिलाधिकारी हिमांशु कुमार, क्षेत्राधिकारी पुलिस स्वर्णिमा सिंह, परियोजना निदेशक राजेश कुमार, डीडीओ अजय कुमार सिंह, डीपीआरओ घनश्याम सागर, सीवीओ डा. अरूण कुमार गुप्ता, मत्स्य अधिकारी संदीप वर्मा, जिला पूर्ति अधिकारी विमल कुमार शुक्ला, जिला समाज कल्याण अधिकारी लालजी यादव, एलडीएम आर.एन. मौर्या, पीओ डूडा सुनीता सिंह, पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी रेखा गुप्ता, तहसीलदार सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Subscribe to my channel


