नीमचब्रेकिंग न्यूज़मध्य प्रदेश

विकास में अव्वल ग्राम पंचायत अरनियामाली

 

ब्यूरो रिपोर्ट,, दशरथ माली चचोर

 

जी हां हम बात कर रहे हैं। मध्य प्रदेश के नीमच जिले की मनासा तहसील की ग्राम पंचायत अरनियामाली जहां पर एक श्रेष्ठ और सराहनीय विकास देखने को मिला ये हे ग्राम पंचायत अरनियामाली का नवनिर्मित मुक्ति धाम इस कार्य का श्रेय जाता हे, ग्राम पंचायत अरनिया_माली के सरपंच संतोषबाई_पति_कैलाश_जी_माली एवं समस्त ग्रामीणों को जिन्होंने ये अपनी कार्य कुशलता का श्रेष्ठ उदाहरण प्रस्तुत किया हे,,, यक़ीनन पंचायत स्तर पर अपने प्रथम कार्यकाल में इतना बेहतरीन, कार्य जिले में शायद ही किसी पंचायत में देखने को मिले,,, यह पंचायत एक महिला आरक्षित पंचायत है और इस बेहतरीन कार्य के लिए ग्राम पंचायत सरपंचा श्री मति माली की जितनी प्रशंसा की जाये उतना कम हे,,, इस श्रेष्ट कार्य के लिए जिलाधीश महोदय एवं क्षेत्र के विधायक अनिरुद्ध माधव जी मारु को ऐसे पंचायत सरपंच का सम्मान अवश्य होना चाहिए ताकि इन्हे देख अन्य पंचायतो के जनप्रतिनिधि कार्य के प्रति लगन शील हो और पंचायतो का विकास कर सके.!,

Viyasmani Tripathi

Cheif editor

Related Articles

Back to top button