भाजपा निकाय चुनाव प्रबंधन समिति की पहली बैठक में बनाई गई रणनीति,भाजपा की ऐतिहासिक जीत के लिए जुटें कार्यकर्ताः मेहरा
Strategy made in the first meeting of BJP civic body election management committee, workers should come together for BJP's historic victory: Mehra

ब्यूरो रिपोर्ट… अनीता पाल
रूद्रपुर। निकाय चुनाव की तैयारियों को लेकर गठित चुनाव प्रबंधन समिति की पहली बैठक में चुनाव की दृष्टि से अनेक विषयों पर व्यापक चर्चा की गयी। साथ ही प्रबंध समिति के पदाधिकारियों को उनकी जिम्मेवारी समझाते हुए अपने अपने कार्यों में मुस्तैदी से जुटने को कहा गया।
जिला कार्यालय में आयोजित बैठक में निकाय चुनाव प्रभारी दीपक मेहरा ने कहा कि निकाय चुनाव में भाजपा की जीत निश्चित है लेकिन कार्यकर्ता अति उत्साह में ना रहें। उन्होंने कहा कि संगठन की तैयारी किसी भी तरह से कमजोर न रहे। जो जिसका कार्य है उसे पूरा कर लें। उन्होंने कहा कि मेयर प्रत्याशी के साथ साथ वार्डां में पार्षद प्रत्याशियों की जीत भी रिकार्ड मतों से होनी चाहिए इसके लिए सभी जी जान से जुटें। प्रत्याशियों के साथ भाजपा का प्रत्येक पदाधिकारी और कार्यकर्ता मेहनत करें। सफलता के लिए आवश्यक है तैयारी बेहतर हो। उन्होंने कहा कि पदाधिकारी और कार्यकर्ता अपने-अपने क्षेत्र में गंभीरता के साथ एक-एक व्यक्ति तक पहुंचकर भाजपा के पक्ष में वोट करवाने के लिए प्रेरित करें।